10.8 C
London
Sunday, April 28, 2024
Home Blog Page 514

हाफिज सईद के घर के बाहर धमाके मामले में हुई मुख्य आरोपी की पहचान, दुबई में बैठे इस सख्स ने करवाया

पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के षड्यंत्रकर्ता और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद के लाहौर स्थित घर के बाहर कार बम धमाके के प्रमुख आरोपी की पहचान कर ली है। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि वह खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का समीउल्लाह है, जो अभी दुबई में है। उसने अपने भाई के जरिए धमाका कराया। इस मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। अब तक कुल आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। 

पाक अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) की तीन टीमों को कराची, पेशावर और शेखूपुरा में विस्फोट में शामिल लोगों के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए भेजा गया है। पंजाब प्रांत के कानून मंत्री बशारत रजा के अनुसार, बुधवार को हुए विस्फोट के सिलसिले में अब तक आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 21 अन्य घायल हो गए थे।

मुख्य संदिग्ध पीटर पॉल डेविड ने खोले राज
सीटीडी के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य संदिग्ध पीटर पॉल डेविड की सूचना पर लाहौर विस्फोट के सिलसिले में लाहौर, शेखूपुरा और पेशावर से तीन और संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों संदिग्ध डेविड के संपर्क में थे, जिसकी कार विस्फोट में इस्तेमाल की गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ता विस्फोट के ‘षड्यंत्रकारियों’ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के षड्यंत्रकर्ता की पहचान कर ली गई है और उसका नाम समीउल्लाह है, जो खैबर पख्तूनख्वा (केपीके) प्रांत का रहने वाला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समीउल्लाह दुबई में रह रहा है और उसके भाई ने कार में विस्फोटक रखा था।

उन्होंने बताया कि पुलिस समीउल्लाह के भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा, कल हमारी टीम ने महमूदाबाद (कराची दक्षिण) में डेविड के आवास पर छापा मारा था और उसकी यात्रा तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे

लाहौर एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ था डेविड
डेविड को विस्फोट के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को लाहौर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने कहा कि डेविड के मुहाजिर कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम-लंदन) से संबंध की भी जांच की जा रही है। मुहाजिर कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) पाकिस्तान में एक राजनीतिक दल है, जिसकी स्थापना 1984 में अल्ताफ हुसैन ने की थी। वर्तमान में, पार्टी दो मुख्य गुटों के बीच विभाजित है। एमक्यूएम-लंदन गुट का नियंत्रण हुसैन द्वारा किया जाता है, जो ब्रिटेन में स्व-निर्वासन में रह रहे हैं।

ऐसा कहा जाता है कि डेविड के पास दोहरी नागरिकता है। अधिकारियों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि उसकी अन्य राष्ट्रीयता बहरीन की है या संयुक्त अरब अमीरात की। अधिकारी के मुताबिक डेविड की पत्नी और एक बेटा पुलिस छापेमारी से पहले कराची स्थित अपने घर से निकल चुके थे।

कार में 15 किलो विस्फोटक रखा था
पंजाब पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि डेविड ने अपनी वह कार उस संदिग्ध को मुहैया कराई थी, जो बोर्ड ऑफ रेवेन्यू सोसायटी जौहर टाउन में सईद के घर के बाहर पुलिस पिकेट पर खड़ी थी और रिमोट कंट्रोल के जरिए विस्फोट होने से 15 मिनट पहले वहां से निकली थी। कथित तौर पर कार में करीब 15 किलोग्राम विस्फोटक लगाया गया था। बम धमाके में अज्ञात आतंकियों के खिलाफ धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि 71 वर्षीय सईद आतंकवाद के वित्त पोषण मामलों में लाहौर की कड़ी सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल में सजा काट रहा है

यूपी: बीजेपी प्रत्याक्षी का दावा भाजपा सांसद ने किडनैप कर ज्वाइन करवाई पार्टी

शनिवार से उत्तरप्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रकिया शुरू हो गई। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही बागपत के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में बड़ा ड्रामा देखने को मिला। बागपत से जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ममता किशोर ने स्थानीय भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह पर अपहरण कर जबरदस्ती पार्टी ज्वाइन कराने का आरोप लगाया है। 

दरअसल शनिवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही रालोद से जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी ममता किशोर अपने पति जय किशोर के साथ भाजपा में शामिल हो गईं थी। ममता ने स्थानीय सांसद सत्यपाल सिंह की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की थी। ममता के भाजपा में जाने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही थी। लेकिन थोड़े ही देर के बाद ममता किशोर दोबारा से अपने पति जय किशोर के साथ रालोद में वापस आ गईं।

दरअसल शनिवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही रालोद से जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी ममता किशोर अपने पति जय किशोर के साथ भाजपा में शामिल हो गईं थी। ममता ने स्थानीय सांसद सत्यपाल सिंह की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की थी। ममता के भाजपा में जाने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी की जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही थी। लेकिन थोड़े ही देर के बाद ममता किशोर दोबारा से अपने पति जय किशोर के साथ रालोद में वापस आ गईं।

रालोद में वापसी के बाद ममता किशोर ने भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह पर अपहरण कर जबरदस्ती पार्टी ज्वाइन कराने का आरोप लगाया। ममता के पति जय किशोर ने कहा कि उनके पास फोन कर कहा गया कि आप भाजपा में शामिल हो जाओ नहीं तो कई सारे मुक़दमे लगाकर जेल भेज दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे रालोद के सिपाही हैं और आजीवन इसी पार्टी में रहेंगे।

दरअसल बीजेपी ने पूरे उत्तरप्रदेश में 65 से ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीटें जीतने का दावा किया है। लेकिन बागपत में हुए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के 20 में सिर्फ 4 प्रत्याशी जीते थे। बागपत में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है। लेकिन रालोद की ममता किशोर और सपा की बबली देवी ही इस वर्ग से जीत दर्ज कर पाई थी। हालांकि भाजपा ने कुछ दिन पहले ही सपा की बबली देवी को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था। 

शनिवार सुबह ममता किशोर के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी की जीत सुनिश्चित दिखाई दे रही थी। लेकिन दोबारा से ममता किशोर के रालोद में वापस आने के बाद भाजपा की राहें मुश्किल हो गई है। रालोद में वापसी के बाद ममता किशोर ने अपना नामांकन दाखिल किया। बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की बबली देवी और रालोद की ममता किशोर के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस को लिया हिरासत में

मुंबई. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है. भाजपा नेता आरक्षण की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. नागपुर में आरक्षण की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पुलिस ने हिरासत में लिया है. महाराष्ट्र में आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है.

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा लगातार सरकार पर दबाव बना रही है. इसी कड़ी में आज नागपुर में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

फड़णवीस के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा है. बता दें कि मराठा आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था. सर्वोच्च अदालत ने शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में मराठा आरक्षण को असंवैधानिक बताया.

सलमान खान ने फिर बढ़ाए मदद के हाथ, इन लोगो के अकाउंट में ट्रांसफर किए रुपये

मुंबईः कोरोना महामारी के बीच कई सितारों की दरियादिली देखने को मिली, जिनमें सोनू सूद (Sonu Sood) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) तक के नाम शामिल हैं. सलमान खान पिछले एक साल से महामारी से प्रभावित लोगों और इंडस्ट्री के लोगों की मदद कर रहे हैं. अब सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं. इस बार सलमान खान ने सिने वर्कर्स के बैंक अकाउंट के खाते में पैसे जमा किए हैं. उन्होंने वर्कर्स के अकाउंट में 1500 रुपए ट्रांसफर किए हैं.

इस बात की जानकारी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने वर्कर्स के प्रेजिडेंट बीएन तिवारी ने दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि- ‘सलमान खान, बॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े दिल वाले सितारे हैं, जो हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं. जब भी लोगों को उनकी जरूरत रहती है, वह हमेशा आगे रहते हैं.’

सलमान खान उस समय से पीड़ितों की मदद में जुटे हैं, जब से कोरोना ने देश में दस्तक दी है. इससे पहले भाईजान ने कोरोना से पीड़ित लोगों के लिए फ्री में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स बांटे थे. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी थी. साथ ही उन्होंने इसके लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया था.

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘हमारे 500 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की पहली खेप मुंबई पहुंच गई है. कोविड पॉजिटिव मरीज जिन्हें आपात स्थिति के लिए इन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की आवश्यकता है, वे हमें 8451869785 पर कॉल कर सकते हैं. या आप मुझे टैग कर सकते हैं. हम इन कंसन्ट्रेटर्स को मुफ्त में देंगे, प्लीज इसे उपयोग करने के बाद इन्हें वापस कर दें.’

भाजपा विधायक पर पत्नी ने लगाया शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप

शिमला, 26 जून हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से भारतीय जनता पार्टी के विधायक विशाल नेहरिया के खिलाफ उनकी पत्नी ने शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। नेहरिया की पत्नी हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं ।

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचपीएएस) की 2020 बैच की अधिकारी ओशिन शर्मा का 11 मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियों में शर्मा ने भाजपा विधायक पर आरोप लगाया है कि बृहस्पतिवार को नेहरिया ने उन्हें तीन बार थप्पड़ मारे।

कांगड़ा जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) के नगरोटा सूरियान में शर्मा प्रखंड विकास अधिकारी के रूप में तैनात हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नेहरिया ने कई बार उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया।

नेहरिया और शर्मा की शादी दो महीने पहले 26 अप्रैल को हुई थी। उन्होंने कहा कि अब वह अपने मायके लौट आई हैं। एचपीएएस अधिकारी का दावा है कि नेहरिया ने इस साल फरवरी में चंडीगढ़ के होटल में उनकी पिटाई की थी।

भाजपा विधायक को इस आरोप पर टिप्पणी करने के लिए जब कॉल या संदेश भेजा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

नेहरिया (32) 24 अक्टूबर, 2019 को उपचुनाव में धर्मशाला के विधायक निर्वाचित हुए थे।

शर्मा का आरोप है कि उनके पति ने उन्हें शादी के चौथे दिन घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि वह कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाई गईं थीं। उन्होंने कहा कि नेहरिया ने फिर ख़ुद को नुक़सान पहुंचाने की धमकी दी, जिसके बाद वह वापस लौट आईं।

अधिकारी ने कहा कि वह नेहरिया को कॉलेज में पढ़ाई के दौरान से जानती हैं और तब भी दोनों का रिश्ता टूट गया था क्योंकि उस समय भी नेहरिया उनकी पिटाई करते थे।

अधिकारी ने बताया कि नेहरिया ने विधायक बनने के बाद 2019 में शादी का प्रस्ताव रखा तो उन्हें लगा कि वह सच में उन्हें पसंद करते हैं और इस वजह से वह शादी को राजी हो गईं।

शर्मा ने अपने ससुरालवालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके माता-पिता ने विवाह के समय परिवार को 1.20 लाख रुपये की सोने की चेन और एक लाख रुपये मूल्य की अंगूठी शादी में दी थी।

उन्होंने कहा कि उनके ससुरालवालों ने भी उन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

आयशा सुल्ताना को मिली अग्रिम जमानत तो पायल रोहतगी हुई गिरफ्तार

राजद्रोह के मामले में केरल हाईकोर्ट ने फिल्म मेकर आयशा सुल्ताना को अग्रिम जमानत दे दी है। बता दें कि गुरुवार को कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके साथ ही आयशा से गुरुवार को तीन घंटे लंबी पूछताछ भी चली थी। बता दें, आयशा से रविवार, बुधवार और गुरुवार को इस मामले में पूछताछ की गई थी।

इसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। लक्षद्वीप के कावारत्ती पुलिस स्टेशन में तीन घंटे पूछताछ के बाद बाहर आते वक्त आयशा ने कहा था कि अब सब खत्म हो गया है। मुझसे पुलिस ने कहा है कि मैं कोच्चि जा सकती हूं। अब मैं वहां के लिए रवाना हो जाऊंगी। मैं शायद कल या परसो तक वहां पहुंचूंगी। 

अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वालीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक्ट्रेस पर सोसायटी के चेयरमैन को गाली देने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। चेयरमैन ने पायल रोहतगी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

पायल पर आरोप है कि वो सोसायटी की सदस्य न होने के बाद भी उसकी 20 जून को चल रही मीटिंग में चली आईं और उन्होंने चेयरमैन समेत कई लोगों से जमकर झगड़ा और गाली गलौच की। बच्चों के सोसायटी में खेलने को लेकर भी उन्होंने लोगों से जमकर झगड़ा किया।

चीन ने खुलेआम दी अमेरिका को युद्ध की धमकी

नई दिल्‍ली: चीन ने ताइवान के साथ सैन्य संपर्क बढ़ाने पर अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि ताइवान की आजादी की मांग का मतलब ‘युद्ध’ है। चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रेन गुओकियांग ने कहा कि चीन अपने पूर्ण एकीकरण में विश्वास करता है और उसने वाशिंगटन-ताइपे सैन्य संबंधों के प्रति बीजिंग का विरोध व्यक्त किया।

गुओकियांग ने कहा कि चीन अमेरिका और ताइवान के बीच किसी भी आधिकारिक आदान-प्रदान या सैन्य संपर्क का कड़ा विरोध करता है और उसने वाशिंगटन से ‘ताइवान के साथ सभी सैन्य संबंधों को तोड़ने’ के लिए कहा।

गुओकियांग के हवाले से बयान में कहा, “चीन का पूर्ण एकीकरण एक ऐतिहासिक आवश्यकता है और चीनी राष्ट्र का महान कायाकल्प एक अजेय प्रवृत्ति है। लोगों की साझा आकांक्षाएं ताइवान में शांति और स्थिरता हैं। ‘ताइवान स्वतंत्रता’ एक गतिहीन सड़क है और इसकी तलाश का मतलब युद्ध है।”

गुओकियांग ने अमेरिका को बाहरी फोकस से चीन के विकास को पूरी तरह से समझने की याद दिलाई और अमेरिका से एक-चीन सिद्धांत का पालन करने को कहा। चीन ताइवान को एक अलग प्रांत मानता है और हाल ही में उसने राजनीतिक और सैन्य दबाव बढ़ा दिया है।

ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा कि चीन की बढ़ती धमकी रणनीति के कारण देश को संभावित सैन्य संघर्ष के लिए तैयार रहने की जरूरत है। ताइवान ने चीनी युद्धक विमानों द्वारा अपने हवाई क्षेत्र में कई घुसपैठ की सूचना दी।

गुओकियांग ने यह भी कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने ताइवान जल क्षेत्र में अभ्यास करने के लिए बहु-प्रकार के विमान भेजे। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि ताइवान की मौजूदा स्थिति और चीन की अपनी संप्रभुता की रक्षा करने की आवश्यकता के जवाब में यह कदम आवश्यक था। जवाबी कार्रवाई में अमेरिका ने ताइपे को अपना समर्थन दिया।

G7 नेताओं ने पहले एक बयान जारी कर बीजिंग के मानवाधिकारों के हनन की निंदा की और ताइवान में शांति और स्थिरता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। अमेरिकी नौसेना मासिक आधार पर ताइवान के माध्यम से आना-जाना जारी रखती है।

चीन से तनाव के बीच वायु सेना प्रमुख ने पश्चिमी वायु कमान को सर्वोच्च स्तर की तैयारी रखने को कहा

नयी दिल्ली, 25 जून वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ गतिरोध की स्थिति में तुरत-फुरत सक्रियता दिखाने के लिए पश्चिमी वायु कमान (डब्ल्यूएसी) की सराहना की और उसे सर्वोच्च स्तर की अभियान संबंधी तैयारियां रखने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वायु सेना प्रमुख डब्ल्यूएसी के शीर्ष कमांडरों के दो दिनी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यह कमान संवेदनशील लद्दाख क्षेत्र में और उत्तर भारत के अन्य अनेक हिस्सों में देश के वायु क्षेत्र की सुरक्षा संभालती है।

एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कमांडरों को निर्देश दिया कि सभी प्लेटफॉर्म, शस्त्र प्रणालियों और परिसंपत्तियों को अभियानों के लिए सर्वोच्च स्तर पर तैयार रखा जाए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शुक्रवार को समाप्त हुए विचार-विमर्श के दौरान कमांडरों ने उत्तरी सीमा पर देश के सामने आने वाली सुरक्षा चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की। वायु सेना प्रमुख ने अपने बयान में उभरते सुरक्षा परिदृश्य का व्यापक विश्लेषण करने, अभियान संबंधी तैयारियों को बढ़ाने तथा मजबूत भौतिक एवं साइबर सुरक्षा ढांचा तैयार करने की जरूरत बताई।

वायु सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘वायु सेना प्रमुख ने महामारी की अड़चनों के बावजूद हमारे उत्तरी सीमांत क्षेत्रों में हालिया गतिरोध की स्थिति में डब्ल्यूएसी में सभी केंद्रों द्वारा दर्शाई गयी उच्च प्रतिबद्धता तथा त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की।’’

पिछले साल पूर्वी लद्दाख में तनाव बढ़ने के बाद से भारतीय वायु सेना ने सुखोई 30 एमकेआई, जगुआर तथा मिराज 2000 जैसे अपने अग्रिम पंक्ति के लगभग सभी लड़ाकू विमानों को तैनात कर दिया था। उसके साथ ही पूर्वी लद्दाख तथा वास्तविक नियंत्रण रेखा पर प्रमुख वायु सेना केंद्रों में हमलावर हेलीकॉप्टर भी तैनात किये गये।

उन्होने पश्चिम वायु कमान के उड़ान सुरक्षा रिकॉर्ड की भी प्रशंसा की और सभी कमांडरों से सुरक्षित संक्रियात्मक वातावरण के लिए गंभीर प्रयास करते रहने का आग्रह किया।

इरफान पठान को कहा कोहली का चमचा तो पठान ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली. भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) अब कमेंट्री के मैदान पर अपना जलवा दिखाते हैं. हाल ही में वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के दौरान कमेंट्री करते नजर आए और उन्होंने बतौर क्रिकेट विशेषज्ञ बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर अपनी राय दी. इरफान पठान ने शो के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ की लेकिन कुछ फैंस को उनकी बातें पसंद नहीं आई. एक फैन ने इरफान पठान को विराट कोहली का चमचा तक कहा. जिसके बाद इरफान पठान ने उस फैन को मुंहतोड़ जवाब दिया.

आर. दत्ता नाम के फैन ने लिखा, ‘इरफान पठान को कमेंट्री करने के पैसे मिलते हैं या फिर विराट कोहली की तारीफ के? चमचागिरी एक हद तक होनी चाहिए.’ इसका जवाब इरफान पठान ने एक सवाल के जरिए दिया. इरफान पठान ने लिखा- ‘तो क्या आप मुझे दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी की तारीफ करते देखना नहीं चाहते?’

फाइनल में फेल विराट कोहली
बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला. पहली पारी में वो 44 रन बनाकर आउट हुए और दूसरी पारी में वो बेहद ही अहम समय में अपना विकेट गंवा बैठे. विराट कोहली दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन ही बना सके. दिलचस्प बात ये है कि दोनों पारियों में ही उन्हें काइल जेमिसन ने आउट किया जो कि आईपीएल में उन्हीं की टीम से खेलते हैं.

विराट कोहली दुनिया के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों में आते हैं लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनका बल्ला ठीक से नहीं बोला. विराट कोहली ने 15 मैचों में 42.45 की औसत से 934 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले. बतौर कप्तान विराट कोहली ने पूरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया. उनकी अगुवाई में टीम इंडिया अंक तालिका में नंबर 1 रही लेकिन फाइनल में उसे न्यूजीलैंड से हार झेलनी पड़ी. बतौर कप्तान विराट कोहली लगातार तीसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने से चूक गए.

सऊदी अरब में काम करने का मौका, ऑनलाइन इंटरव्‍यू के जरिए मिलेगी 1 लाख सैलरी वाली नौकरी

ओवरसीज मैनपावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने महिला स्टाफ नर्स के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन जूम/स्काइप इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 50 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवार यहां आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव और अन्य विवरण देख सकते हैं. 

महत्‍वपूर्ण तारीख:
नोटिफिकेशन कब जारी की गई: 25 जून 2021 
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख: 30 जून 2021

OMC Recruitment 2021: पदों का विवरण
महिला स्‍टाफ नर्स – 50 

OMC Recruitment 2021 : योग्‍यता 
शै‍क्षणिक योग्‍यता : B.Sc, नर्सिंग में डिप्‍लोमा करने वाले उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

OMC Staff Nurse Recruitment 2021: वेतन 
80,000 – 120000 रुपये 

OMC Staff Nurse Recruitment 2021: चयन प्रक्र‍िया 
उम्‍मीदवारों का चयन टेलीफोन पर बातचीत के आधार पर होगा. चयनित उम्‍मीदवारों को सऊदी अरब में काम करने का मौका दिया जाएगा.

OMC Staff Nurse Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन 
इच्‍छुक उम्‍मीदवारों को 30 जून 2021 से पहले अपना रेज्‍यूमे [email protected] पर भेजना होगा.