मुंबई. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है. भाजपा नेता आरक्षण की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. नागपुर में आरक्षण की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पुलिस ने हिरासत में लिया है. महाराष्ट्र में आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है.
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर भाजपा लगातार सरकार पर दबाव बना रही है. इसी कड़ी में आज नागपुर में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
- Advertisement -
फड़णवीस के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा है. बता दें कि मराठा आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया था. सर्वोच्च अदालत ने शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में मराठा आरक्षण को असंवैधानिक बताया.