7.2 C
London
Saturday, April 27, 2024
Home Blog Page 498

सऊदी अरब : एम्युनेशन सेंटर में हुआ खतरनाक धमाका, हवा में उठी आग की लपटें

सऊदी अरब की राजधानी के रियाद के दक्षिणपूर्व इलाके में आए एक एम्युनेशन सेंटर में एक जोरदार धमाका हुआ था। हालांकि यह एम्युनेशन सेंटर सरकार द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। सेंटर में हुये जोरदार धमाके के कारण हवा में आग की लपटे और धूएं को उड़ता हुआ देखा जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आई जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी भी तरह की जानहानी नहीं हुई है। 
हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि फिलहाल हुई घटना कोई दुर्घटना थी या किसी ने जानबूझकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।

 बता दे की जिस जगह यह घटना हुई जगह प्रिंस सुल्तान एयरबेस से काफी करीब है, जहां अमेरिकी सेना ने अपना बेस बनाया हुआ है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है। इसके पहले भी इस तरह की कई घटना सामने आती रहती है। जो की अधिकतर यमन के विद्रोहियों द्वारा किए जाते है। 

बता दे कि इसके पहले भी अप्रैल महीने में यमन कि सीमा से जुड़े एक सऊदी यूनिवर्सिटी में पर यमन के विद्रोहियों द्वारा हमला कर के उसमें आग लगा दी थी। उल्लेखनीय है कि साल 2014 से जो अरब देशों के एक गठबंधन ने यमन के हुतियों से जंग छेड़ी है।

यूएन के मानवाधिकार कार्यालय का कहना है कि इस युद्द के कारण अब तक 2,33,000 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें से अधिकतर मौतें युद्ध के कारण होने वाली असरों के कारण जैसे की भुखमरी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी जैसे कारणों से हुई थी। 

तुर्की के राष्ट्रपति ने सी जीनपिंग से बात की, उईघर मुस्लिमों के लिए रखी यह माँग

तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कहा है कि तुर्की के लिए यह महत्वपूर्ण है कि उइगर मुसलमान “चीन के समान नागरिक” के रूप में शांति से रहें, लेकिन कहा कि तुर्की चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता का सम्मान करता है।

तुर्की के राष्ट्रपति के एक बयान के अनुसार, एर्दोगन ने मंगलवार को शी के साथ एक फोन कॉल के दौरान यह टिप्पणी की जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की।

संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों और अधिकार समूहों का अनुमान है कि हाल के वर्षों में चीन के पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में शिविरों की एक विशाल प्रणाली में दस लाख से अधिक लोग, मुख्य रूप से तुर्क भाषा बोलने वाले उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को हिरासत में लिया गया है।

चीन ने शुरू में शिविरों के अस्तित्व से इनकार किया, लेकिन तब से कहा है कि वे व्यावसायिक केंद्र हैं और “चरमपंथ” का मुकाबला करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। यह दुर्व्यवहार के सभी आरोपों से इनकार करता है।

“एर्दोगन ने बताया कि तुर्की के लिए यह महत्वपूर्ण था कि उइगर तुर्क चीन के समान नागरिकों के रूप में समृद्धि और शांति से रहें। उन्होंने चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए तुर्की के सम्मान की आवाज उठाई, ”तुर्की के राष्ट्रपति पद के बयान में कहा गया है।

एर्दोगन ने शी को बताया कि तुर्की और चीन के बीच वाणिज्यिक और राजनयिक संबंधों की उच्च संभावना है और दोनों नेताओं ने बयान के अनुसार ऊर्जा, व्यापार, परिवहन और स्वास्थ्य सहित क्षेत्रों पर चर्चा की।

तुर्की के सरकारी न्यूज़ एजेन्सी अनादोलु समाचार एजेंसी ने बताया की
उन्होंने यह भी कहा कि वे तुर्की और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ को दोनों देशों के बीच “गहरी जड़ें वाली दोस्ती के योग्य” के रूप में चिह्नित करना चाहते हैं,

पिछले साल दोनों देशों के बीच प्रत्यर्पण संधि पर सहमति बनने के बाद तुर्की में रहने वाले 40,000 उइगरों में से कुछ ने तुर्की के चीन के दृष्टिकोण की आलोचना की है। तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा कि मार्च में यह सौदा वैसा ही था जैसा तुर्की ने अन्य देशों के साथ किया है और इससे इनकार किया कि इससे उइगरों को चीन वापस भेजा जाएगा।

मार्च में चीन के विदेश मंत्री वांग यी की तुर्की की यात्रा के दौरान सैकड़ों उइगरों ने विरोध किया।

ह्यूमन राइट्स वॉच द्वारा अप्रैल में जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन शिनजियांग में उइगरों और अन्य तुर्क मुसलमानों के साथ अपने व्यवहार में मानवता के खिलाफ अपराध कर रहा है।

तुर्की के कुछ विपक्षी नेताओं ने तुर्की की सरकार पर चीन के साथ अन्य हितों के पक्ष में उइगर अधिकारों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है, जिससे सरकार इनकार करती है।

अप्रैल में, तुर्की ने चीन के राजदूत को तलब किया, जब उनके दूतावास ने कहा कि उसे तुर्की के विपक्षी नेताओं को जवाब देने का अधिकार है, जिन्होंने उइगरों के साथ चीन के व्यवहार की आलोचना की थी।

दिल्‍ली दंगा : कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस पर ठोका 25 हजार का जुर्माना

नई दिल्ली: दिल्‍ली दंगों (Delhi Riots के दौरान अपने कर्तव्‍य निर्वहन में विफल रहने के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट (Kadkadduma court) ने दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. दरअसल,  पिछले वर्ष दिल्‍ली में भड़की हिंसा के दौरान मोहम्मद नासिर को 24 फरवरी 2020 को आंख में गोली लगी थी. उसकी शिकायत पर FIR न दर्ज़ करने को लेकर दिल्‍ली पुलिस पर 25000 रुपये का यह जुर्माना (fine) लगाया गया है. नासिर ने 19 मार्च 2020 को अपने पड़ोस के लोगों (नरेश त्यागी, सुभाष त्यागी, उत्तम त्यागी, सुशील, नरेश गौर) के ख़िलाफ़ उन्हें गोली मारने की शिक़ायत दर्ज़ कराई थी. दिल्ली पुलिस ने बिना जांच किए नासिर की शिकायत को दूसरी FIR में जोड़ दिया जिससे इनका कुछ लेना देना नहीं था.

इसके बाद नासिर ने 17 जुलाई 2020 को दिल्ली पुलिस द्वारा उसकी शिकायत न दर्ज़ करने को लेकर कड़कड़डूमा कोर्ट का रुख किया. 21 अक्‍टूबर 2020 को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने दिल्ली पुलिस को मोहम्मद नासिर की शिकायत पर FIR दर्ज़ करने के आदेश दिए. इसके बाद  29 अक्‍टूबर 2020 को दिल्ली पुलिस, कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ सत्र न्यायालय पहुंची. सत्र न्यायालय ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा FIR करने के आदेश को स्टे किया और पूरे मामले में सुनवाई शुरू की. कल यानी 13 जुलाई 2021 को कोर्ट ने इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस को ज़बरदस्त फ़टकार लगाई.

कोर्ट ने कहा कि दिल्ली पुलिस की कार्यवाही चौंका देने वाली है.पुलिस ने बिना जांच किए आरोपियों को क्लीन चिट कैसे दे दी?कोर्ट ने कहा कि “दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच बहुत ढिलाई और निष्ठुर होकर की है. पूरे मामले को देखने पर समझ आता है कि पुलिस ही आरोपियों को बचाने काम कर रही थी.’ कोर्ट ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी निर्देशित किया कि ऐसे मामलों में जांच बहुत सही तरीक़े से की जाए. साथ ही कहा कि शिक़ायतकर्ता पुलिस के ख़िलाफ़ कार्यवाही करने के लिए कोर्ट जा सकता है

कुरान-ए-मजीद पढ़ाने पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में शिकायत

लखनऊ, 14 जुलाई। उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और लखनऊ के समाजसेवी वसीम रिजवी ने यूनाइटेड नेशन (यूएन) ह्यूमन राइट्स कमीशन में भारत सहित 52 मुस्लिम देशों में संचालित हो रहे मदरसों में कुरान-ए-मजीद को पढ़ाए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने कहा कि अगर कुरान की तालीम रोकी नहीं गयी या फिर ये 26 आयतें जो आतंक को बढ़ावा देती हैं, हटायी नहीं गयीं तो वो दिन दूर नहीं, जब पूरी दुनिया में मुस्लिम बनाम गैर मुस्लिम की जंग शुरु हो जायेगी।

रिजवी ने कहा कि मदरसों के माध्यम से छोटे बच्चों को कुरान की दी जा रही तालीम पूरी दुनिया के लिये चैलेंज है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दुनिया की शांति के लिए कुरान में से 26 आयतों को हटाया जानी बेहद जरुरी है। ऐसा नहीं होने पर कुरान को पढ़ने पर प्रतिबंध लगाया जाना बहुत जरूरी है। बता दें कि वसीम रिजवी ने बीते कुछ माह में कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए कई बयान जारी किये हैं। इस दौरान उन्होंने असली कुरान नामक एक पुस्तक भी लिखी है। इन 26 आयतों को हटाये जाने के बयान पर खासा विवाद भी हुआ है।

मॉडल नायाब नदीम के हत्यारे की हुई पहचान! क्या इस वजह से हुआ मर्डर?

पाकिस्तान में मशहूर मॉडल नायाब नदीम (Nayab Nadeem) की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. नायाब नदीम (Nayab Nadeem) के मर्डर केस (Murder Case) में लाहौर पुलिस (Lahore Police) ने संदिग्ध आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि ये संदिग्ध नायाब का कुछ दिनों से पीछा कर रहा था. लाहौर में उनके घर के आसपास मंडरा रहा था. 

29 साल की मॉडल नायब नदीम लाहौर के पॉश डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी फेज 5 में रहती थीं. पुलिस को शक है कि उनकी हत्या गला दबाकर हत्या (Murder) की गई है. सोमवार रात को नायाब नदीम का शव परिवार को सौंप दिया गया.

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक नायाब का रेप नहीं हुआ था, हत्यारे ने उसके कपड़े इसलिए उतारे जिससे कि ऐसा लगे कि उस पर शारीरिक तौर पर हमला किया गया हो.

पुलिस ने मॉडल की कार कब्जे में ली है, साथ ही उनके सेल फोन से डेटा की जांच कराई जा रही है, जिससे हत्या के मकसद को लेकर कोई सुराग मिल सके.

पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है. इसी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स नायाब के घर के आसपास घूमता दिखाई दिया.

नायब के भाई मुहम्मद अली ने बताया कि 9 जुलाई को आधी रात के करीब वह बहन के घर गए थे. वहां उन्होंने देखा कि नायब जमीन पर मृत पड़ी हुई हैं. उनकी गर्दन पर चोट के निशान थे.

अली ने कहा कि नायब के बाथरूम की खिड़की टूटी हुई थी. उन्होंने आशंका जताई कि हत्यारा बाथरूम के रास्ते से घर के अंदर आया होगा. पुलिस का कहना है कि अली अक्सर बहन का हालचाल जानने उसके घर जाया करते थे.

तालिबान ने अब तुर्की को दी धमकी- अफगानिस्तान छोड़ दो वरना…

अफगानिस्‍तान (Afghanistan) एक बार फिर से तालिबान (Taliban) के शासन की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. तालिबान के लड़ाकू बेहद जल्दी अफ़ग़ानिस्तान पर काबिज हो रहे है. तालिबान ने अफगानिस्तान के 85 फीसदी इलाके पर कब्‍जा करने का दावा भी किया है. अब तालिबान ने तुर्की को धमकी देते हुए कहा है कि नाटो सदस्य होने के नाते वह अफगानिस्तान को पूरी तरह से छोड़ दे.

तालिबान ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान को झटका देते हुए यह भी कहा है कि वह काबुल हवाई अड्डे की रक्षा कर रहे अपने सैनिकों को हटा दे.

गैर-लड़ाकू नाटो मिशन के हिस्से के रूप में तुर्की के पास अफगानिस्तान में 500 से अधिक सैनिक हैं, कुछ सैनिक सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देते हैं और अन्य हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात हैं.

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि तुर्की पिछले 20 सालों से नाटो के साथ अफगानिस्तान में है. अगर वह अब भी रहना चाहता है, तो बिना किसी संदेह के हम इसे एक कब्जा करने जैसा मानेंगे. इसके खिलाफ बड़ी कारवाई होगी.

सैन्य और नागरिक उड़ानों और अफगानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सहायता समूहों और राजनयिकों के सुरक्षित मार्ग के लिए हवाई अड्डे की सुरक्षा महत्वपूर्ण बहुत जरूरी है औग अगर तुर्की अपने सैनिकों को हवाई अड्डे से हटा देती है, तो इससे आम नागिरक और राजनयिकों को काफी खतरा हो सकता है.

हो सकता है कि भागवत का DNA औरंगजेब का हो : नरसिंहानंद सरस्वती

अलीगढ़: आए दिन अपने गलत बयानबाजी से नफ़रत उगलने वाले गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है.

नरसिंहानंद ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के बयान ‘सभी भारतीयों का डीएनए एक है’ से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ‘हो सकता है कि भागवत में औरंगजेब का डीएनए हो लेकिन सभी भारतीयों का डीएनए एक जैसा होने की बात नहीं है.’  इससे पहले भी वह कई विवादित बयान देकर सुर्खियों में रह चुका हैं

पहले भी विवादित बयान दे चुका हैं महंत
महंत नरसिंहानंद कुछ समय पहले तब विवादों में आया था जब उसने पानी पीने के लिए मंदिर परिसर में दाखिल होने वाले एक मुस्लिम लड़के को पीटे जाने की घटना को उसने सही बताया था. नरसिंहानंद सोमवार को अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था. उसने कहा, ‘भागवत सभी के ठेकेदार नहीं हैं. वह अपना और आरएसएस के डीएनए के बारे में बात रखने के लिए आजाद हैं लेकिन उन्हें इस बात की आजादी नहीं है कि वह सभी के डीएनए के बारे में बात करें.

वहीं उसने गोवर्धन में बयान दिया था कि मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि, काशी विश्वनाथ मंदिर, सोमनाथ मंदिर और अयोध्या के राम मंदिर को जिहादियों ने तोड़ा था. उसने हिदुओं को संगठित होने की बात कही. महंत ने कहा कि हिंदू संगठित नहीं होगा तो 2029 तक देश का प्रधानमंत्री कोई जेहादी बन जाएगा.

भागवत ने दिया था ये बयान 
4 जुलाई को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा था कि ‘भारत में इस्लाम खतरे में है, इस भय की आशंका में मुस्लिम युवकों को नहीं फंसना चाहिए. हिंदू-मुस्लिम एकता की बात करना गुमराह करने वाली बात है. हिंदू और मुस्लिम अलग-अलग नहीं है बल्कि एक हैं. सभी भारतीय, चाहे वे किसी भी धर्म के हों, सभी का डीएनए एक है.’ भागवत के इस बयान को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी निशाना साधा था.

बारिश के लिए सरपंच को गधे पर बैठाकर घुमाया, जानिए फिर क्या हुआ

उज्जैन.  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की राह देख रहे लोगों को अभी भी मायूसी हाथ लगी है. मानसून (Monsoon) के बादल तो रोजाना दिखाई देते है, लेकिन बरसना भूल जाते है. बस बादलों को बरसने की याद दिलाने के लिए उज्जैन के पास खाचरोद तहसील के गांव  सण्डावदा में ग्रामीणों ने मिलकर गांव के पटेल को गधे पर बैठाकर गांव में घुमाया. फिर शमशान ले जाकर पूजन पाठ किया.  इसके बाद शाम को बारिश शुरू हो गई तो ग्रामीणों ने मान लिया की बारिश गधे के टोटके से ही हुई है. और अब ग्रामीण बारिश शुरू होने से खुश है. आपको बता दें कि बारिश कुछ देर के लिए ही हुई थी, लेकिन फिर भी ग्रामीण इसे टोटके का ही फल मान रहे है.

प्रदेश में मानसून की बेरुखी ने किसानों के साथ-साथ आमलोगों की भी चिंता बढ़ा दी है.  जुलाई के दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी मानसूनी बारिश शुरू नहीं हो सकी. अब बारिश के लिए लोग तरह-तरह के टोटके करते नजर आ रहे है. ऐसा ही एक टोटका खाचरोद के ग्रामीण इलाको में हुआ और कुछ देर बाद ही बारिश शुरू हो गयी. इसके बाद  किसान इसे टोटके का असर मान रहे है.

फसल के बाद नहीं हुई बारिश

दरअसल, उज्जैन के ग्राम सण्डावदा में सोयबीन की फसल लगाने कर 20 दिन से ज्यादा का समय बीत गया.  लेकिन उसके बाद अभी तक  बारिश नहीं हुई. बारिश की देरी ने  किसानों को  चिंता में डाल दिया. फिर अच्छी बारिश की कामना को लेकर टोटके शुरू हो गए. ग्रामीणों ने गांव के ही सरपंच रेखा बायीं के पति रायसिंह चंद्रवंशी को गधे पर बैठाकर पहले तो गांव में घुमाया. फिर शमशान ले गए. इस दौरान न सिर्फ पुरुष बल्कि महिला और बच्चे भी इस टोटके में शामिल थे.

टोटके के बाद बारिश से किसांन खुश 

कई किसानों ने बोनी का कार्य पहले ही शुरू कर दिया. लेकिन बारिश नहीं होने से फसले मुरझाने लगे.  बारिश की कामना को लेकर ग्राम सण्डावदा में  पटेल  और सरपंच को गधे पर बैठाकर कर घुमाया गया. माना जाता है कि गांव के मुखिया पटेल को गधे पर बैठाने से  अच्छी बारिश होती है. ग्रामीणों ने बताया कि  परंपरा के अनुसार गधे पर बैठा कर घुमाने से अच्छी बारिश होती है. हालांकि ये सिर्फ ग्रामीणों की मान्यता  है.

बाबर आजम ने रचा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को पीछे छोड़ा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने वनडे में इतिहास रच डाला है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 14वां शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे तेज 14 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और इस मामले में दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गये.

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बाबर ने 139 गेंदों में 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 158 रनों की तूफानी पारी खेली और वनडे में अपना 14वां शतक भी पूरा किया. बाबर की कप्तानी पारी के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 331 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

वनडे में सबसे तेज 14 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड

वनडे में सबसे तेज 14 शतक का रिकॉर्ड इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम था. उन्होंने 84 पारियों में अपना 14 शतक पूरा किया था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 98 पारियों में 14 शतक बनाया था. जबकि टीम इंडिया के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने 103 पारियों में 14वां शतक जमाया था.

इंग्लैंड में 38 साल पुराना रिकॉर्ड बाबर ने तोड़ा

बाबर आजम ने अपनी पारी के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. जिसमें एक रिकॉर्ड तो उन्होंने 38 साल बाद तोड़ा. दरअसल 38 साल से कोई भी पाकिस्तानी कप्तान ने इंग्लैंड में वनडे शतक नहीं लगाया था. आखिरी बार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने 1983 में शतक बनाया था. इसके अलावा इंग्लैंड में सबसे अधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान खिलाड़ी भी बाबर बन गये हैं. बतौर कप्तान भी इंग्लैंड में सबसे अधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गये हैं.

लगातार दो हार से आलोचकों के निशाने पर थे बाबर आजम

इंग्लैंड में लगातार दो हार से पाकिस्तान की टीम और कप्तान बाबर आजम आलोचकों के निशाने पर आ गये थे. कई पूर्व पाक खिलाड़ियों ने बाबर की आलोचना की. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तानी टीम और बाबर को जमकर लताड़ लगायी. दरअसल पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड की ऐसी टीम से हार रही है, जिसे दोयम दर्जे की टीम मानी जा रही है. इंग्लैंड की टीम में 9 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें राष्ट्रीय टीम में पहली बार खेलने का मौका मिला.

छापा पड़ा तो सांप की तरह रेंगकर कनेक्शन काटने गया ‘बिजली चोर’, Viral वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट

गाजियाबाद के मुरादनगर में जब बिजली विभाग का छापा पड़ा तो एक शख्स अवैध रूप से चल रहे घर के कनेक्शन को काटने के लिए छत पर सांप की तरह रेंगते हुए पहुंचा. उसे क्या पता था कि बिजली विभाग के अधिकारी उससे भी तेज निकले और वह वहां पहले से ही बैठे हुए हैं. इस ‘बिजली चोर’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.

दरअसल गाजियाबाद के मुरादनगर के टाउन इलाके में बिजली विभाग को सूचना मिली कि कुछ घरों में लोग अवैध रूप से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं घरों से ही बिजली की तारों में अवैध कनेक्शन जोड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच घरों में छापेमारी करना शुरू किया.

बिजली विभाग की टीम ने एक घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन घर के सदस्यों ने दरवाजा नहीं खोला. तुरंत एक टीम का एक सदस्य घर के बगल वाली छत पर पहुंच गया और वीडियो बनाने लगा. इसी दौरान उस घर का एक सदस्य चालाकी से अवैध रूप से चला रहे कनेक्शन को काटने के लिए छत पर पहुंचा. किसी की नजर में न आए इसलिए वह सांप की तरह रेंगता हुआ हाथों में प्लास लेकर तारों को काटने जा रहा था. इसके बाद तुरन्त बिजली विभाग के कर्मचारी ने कहा हां मैं भी यहीं पर खड़ा हूं..

गाजियाबाद मुरादनगर के उपखंड अधिकारी ने बताया कि, जो वीडियो वायरल हुआ है वो हमारे क्षेत्र से संबंधित है. बीते 15 दिन बिजली विभाग के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहे. बिजली की सप्लाई को हमने दिन रात मेंटेन किया. गर्मी के कारण बिजली की मांग बहुत बढ़ गई, लेकिन गर्मी के दिनों के मुकाबले बिजली की खपत बहुत ज्यादा बढ़ गई.

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर हमने रात दिन भृमण किया, ताकि अवैध रूप से बिजली चलाने वालों पर कार्यवाही हो सके. इसी कार्यवाही के तहत मुरादाबाद में रेड डाली गई. उन्होंने बताया कि, हमने वीडियो में नजर आ रहे शख्स के खिलाफ कार्रवाई की है.