9.1 C
London
Saturday, April 20, 2024

मॉडल नायाब नदीम के हत्यारे की हुई पहचान! क्या इस वजह से हुआ मर्डर?

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

पाकिस्तान में मशहूर मॉडल नायाब नदीम (Nayab Nadeem) की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. नायाब नदीम (Nayab Nadeem) के मर्डर केस (Murder Case) में लाहौर पुलिस (Lahore Police) ने संदिग्ध आरोपी की पहचान कर ली है. पुलिस का कहना है कि ये संदिग्ध नायाब का कुछ दिनों से पीछा कर रहा था. लाहौर में उनके घर के आसपास मंडरा रहा था. 

29 साल की मॉडल नायब नदीम लाहौर के पॉश डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी फेज 5 में रहती थीं. पुलिस को शक है कि उनकी हत्या गला दबाकर हत्या (Murder) की गई है. सोमवार रात को नायाब नदीम का शव परिवार को सौंप दिया गया.

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक नायाब का रेप नहीं हुआ था, हत्यारे ने उसके कपड़े इसलिए उतारे जिससे कि ऐसा लगे कि उस पर शारीरिक तौर पर हमला किया गया हो.

पुलिस ने मॉडल की कार कब्जे में ली है, साथ ही उनके सेल फोन से डेटा की जांच कराई जा रही है, जिससे हत्या के मकसद को लेकर कोई सुराग मिल सके.

पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है. इसी फुटेज में एक संदिग्ध शख्स नायाब के घर के आसपास घूमता दिखाई दिया.

नायब के भाई मुहम्मद अली ने बताया कि 9 जुलाई को आधी रात के करीब वह बहन के घर गए थे. वहां उन्होंने देखा कि नायब जमीन पर मृत पड़ी हुई हैं. उनकी गर्दन पर चोट के निशान थे.

अली ने कहा कि नायब के बाथरूम की खिड़की टूटी हुई थी. उन्होंने आशंका जताई कि हत्यारा बाथरूम के रास्ते से घर के अंदर आया होगा. पुलिस का कहना है कि अली अक्सर बहन का हालचाल जानने उसके घर जाया करते थे.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here