4.9 C
London
Friday, April 26, 2024

बर्थडे स्पेशल,जब एक बयान की वजह से आमिर खान को लोगों ने मारे थे 53 लाख थप्पड़!

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को हुआ। वह 57 साल के हो चुके हैं। आमिर खान ने बॉलीवुड में अपनी एक खास और अलग पहचान बनाई है। हालांकि उनका विवादों से भी नाता रहा है। आमिर खान ने अपने अब तक के कॅरियर में बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी हैं।

करोड़ों लोग आमिर खान की एक्टिंग के दीवाने हैं। वह जो भी फिल्म करते हैं, उसमें अपने किरदार के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इसी वजह से उन्हें मिस्टर परफेशनिस्ट भी कहा जाता है। हालांकि कई बार आमिर खान के बयानों को लेकर विवाद भी हुआ है। एक बयान पर तो काफी बवाल हुआ था। जानते हैं इसके बारे में।

आमिर के इस बयान पर हुआ था बवाल
दरअसल, आमिर खान ने एक बार एक विवादित बयान दिया था। इसके बाद काफी बवाल हुआ था। यह बयान उन्होंने वर्ष 2017 में दिया था। आमिर खाने ने कहा था कि वर्तमान माहौल में उनकी पत्नी को अपने बच्चे के लिए भय लगता है। उन्होंने कहा था, ‘किरण और मैंने अपनी पूरी जिंदगी भारत में गुजारी है। पहली बार उसने कहा कि क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए… उसे अपने बच्चे के लिए भय है, उसे भय है कि हमारे आसपास माहौल कैसा होगा।’

Aamir khan Birthday

ऐसे निकाला गया आमिर खान पर गुस्सा
इस बयान के बाद आमिर खान पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। वहीं एक शख्स ने तो एक्टर पर गुस्सा निकालने के लिए कुछ ऐसा किया कि लोग आमिर खान को थप्पड़ मार कर अपना गुस्सा शांत कर सकें। उस शख्स ने ने slapamir.com नाम की वेबसाइट शुरू की। इस वेबसाइट पर उसने लोगों को आमिर की तस्वीरों पर थप्पड़ मारने का ऑप्शन दिया था। इसके बाद लोगों उस वेबसाइट पर जाकर आमिर खान की तस्वीरों को खूब थप्पड़ मारे। वहीं देश में आमिर खान के खिलाफ प्रदर्शन भी हुए थे।

Aamir khan Birthday

स्टूडेंट ने बनाई थी वेबसाइट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर खान की तस्वीरों पर थप्पड़ मारने वाली वेबसाइट को ‘मायामी ऐड स्कूल’ के एक स्टूडेंट ने बनाया था। सबसे पहले थप्पड़ मारने की शुरूआत पंजाब शिव सेना अध्यक्ष राजीव टंडन ने किया और आमिर को उनके बयान के लिए खूब लताड़ भी लगाई। रिपोर्ट के अनुसार, इस वेबसाइट पर उस वक्त आमिर की तस्वीर पर लगभग 53 लाख थप्पड़ मारे गए थे।

खुद ऑटो रिक्शा पर चिपकाते थे अपनी फिल्म के पोस्टर
बता दें कि आमिर खान आज एक सुपरस्टार हैं लेकिन शुरुआत में उन्होंने भी काफी स्ट्रगल किया। उस वक्त आमिर खान को बहुत कम लोग जानते थे और सोशल मीडिया जैसी माध्यम भी नहीं हुआ करते थे। आमिर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वह सड़कों पर घूम-घूमकर ऑटो रिक्शा पर अपनी फिल्म के पोस्टर लगाते थे।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here