6.1 C
London
Friday, April 26, 2024

VHP, बजरंग दल ने मुस्लिम को काशी के घाटों से दूर रहने को लेकर चेताया

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की ओर से पोस्टर लगाकर गैर हिन्दुओं से काशी के गंगा घाटों से दूर रहने को कहा गया है। इस संबंध में बजरंग दल के काशी महानगर संयोजक निखिल त्रिपाठी रुद्र ने कहा कि गैर-हिन्दू गंगा घाटों की पवित्रता का उल्लंघन करते हैं, इसलिए यह चेतावनी दी गई है।

पोस्टर में बड़े अक्षरों में लिखा है-‘प्रवेश प्रतिबंधित- गैर हिन्दू।’ इनमें यह भी लिखा है, ”मां गंगा, काशी के घाट और मंदिर सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति, श्रद्धा और आस्था के प्रतीक हैं तथा जिनकी आस्था सनातन धर्म में हो उनका स्वागत है, अन्यथा यह क्षेत्र पिकनिक स्थल नहीं है।” विहिप और बजरंग दल काशी की ओर से लगाए गए इन पोस्टर में लिखा है कि गैर हिन्दू काशी के घाटों से दूर रहें और ”यह चेतावनी है, अनुरोध नहीं।”

रुद्र ने इस संबंध में कहा, ”हम गैर सनातनी और विधर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हैं कि गंगा घाट और मंदिरों से दूर रहें। ऐसे विधर्मी लोग घाटों पर मदिरा और मांस का सेवन करते हैं। अभी हाल ही में गंगा घाट पर बियर पीती हुई लड़कियों की तस्वीर वायरल हुई थी। गंगा के घाट और मंदिर सनातनियों की आस्था के प्रतीक हैं। यह कोई पिकनिक क्षेत्र नहीं है। यदि ऐसा कोई भी विधर्मी घाट पर दिखता है तो हम उसको पकड़कर पुलिस के हवाले करेंगे।’

- Advertisement -spot_imgspot_img

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here