12.5 C
London
Friday, April 26, 2024

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा फ़ैसला, अब शरीयत के अनुसार होंगे निकाह

मुस्लिम समाज में महंगी शादियों का चलन खत्म करने की कोशिशें तेज हो गयी हैं. अब निकाह शरियत के अनुसार होंगे. ये बात ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कही.

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

लखनऊ: देश में मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम समाज में महंगी शादियों के चलन और फिजूल खर्ची के साथ दहेज के लेन-देन पर अंकुश लगाने के लिए मुसलमानों को जागरूक करने का खाका तैयार किया है. मंगलवार को बोर्ड की इस्लाहे मयशरा कमेटी की कांफ्रेंस में देशभर के पर्सनल लॉ बोर्ड के पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े और मुसलमानों में फैली कुरीतियों को दूर करने पर चर्चा हुई.

मंगलवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन मौलाना राबे हसनी नदवी की अध्यक्षता में ऑनलाइन माध्यम से कांफ्रेंस हुई. कुछ वक्त पहले गुजरात की आयशा के दहेज उत्पीड़न के बाद आत्महत्या करने के बाद बोर्ड ने मुस्लिम समाज में महंगी शादी और दहेज प्रथा को खत्म करने की तैयारी की थी.

इसके लिए देशभर में मस्जिदों के इमामों द्वारा जुमे की नमाज में तकरीर के दौरान मुसलमानों को जागरूक करने का काम शुरू किया गया था. मंगलवार को हुई ऑनलाइन बैठक में सबने बोर्ड के इस कदम को कारगर माना और व्यापक पैमाने पर इस काम की मुहिम छेड़ने की रणनीति तैयार की.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्य और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि मुस्लिम समाज में निकाह को आसान बनाने के लिए शरीयत के अनुसार निकाह किए जाएंगे. मौलाना ने कहा कि बोर्ड मुहिम के तौर पर इस काम को करेगा और मुसलमानों में बेवजह के शुरू हुए रीति रिवाज को खत्म करने पर काम करेगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here