3.6 C
London
Thursday, April 25, 2024

कमाल हो गया! बॉलर ने 7 रन पर 5 विकेट लेकर लूटा मेला, फिर बल्लेबाज ने 10 बॉल में ठोके 56 रन

इस मैच में जीतने वाली टीम के लिए बॉलिंग और बैटिंग में एक-एक खिलाड़ी ने कमाल किया. पहले एक प्लेयर ने पांच विकेट चटकाए. फिर दूसरे ने अकेले दम पर आधे से ज्यादा रन बना दिए.

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

अभी दुनियाभर में टी20 क्रिकेट की धूम मची हुई है. यूएई में आईपीएल खेला जा रहा है तो पाकिस्तान में नेशनल टी20 कप हो रहा है. इस बीच हांग कांग प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट (Hong Kong Premier T20 League) भी हो रहा है. यहां 26 सितंबर को एक मुकाबले के दौरान पहले गेंदबाजों का दबदबा दिखा तो फिर एक बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बैटिंग से मैदान मार लिया. यह मुकाबला यूनाइटेड सर्विसेज और कॉवलून क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.

इसमें जेसन डेविडसन ने कहर बरपाते हुए सात रन देकर पांच विकेट चटकाए और यूनाइटेड सर्विस को 74 रन पर समेट दिया. फिर कॉवलून क्रिकेट क्लब के ओपनर बाबर हयात ने धमाल मचाया. उन्होंने नाबाद 61 रन ठोके और टीम को आठ विकेट से जीत दिला दी. बाबर ने अपनी पारी में दो चौके और आठ छक्के लगाए. इस जीत से कॉवलून टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. उसके चार मैच से तीन अंक हो गए हैं.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए यूनाइटेड सर्विस टीम की हालत खराब रही. शुरुआती झटके एजाज खान ने दिए और दूसरे ओवर में दो विकेट चटकाए. पहले मोहम्मद उमर और फिर शाहिद वासिफ को खाता खोले बिना लौटा दिया. फिर जेसन डेविडसन का जादू देखने को मिला. उन्होंने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर यूनाइटेड के कप्तान इमरान आरिफ को आउट किया. अगली ही गेंद पर शौकत अली और चार गेंद बाद शहरयार खान खाता खोले बिना चलते बने.

इस तरह यूनाइटेड का स्कोर 12 रन पर पांच विकेट हो गया. ऐसे मुश्किल हालात में वकास खान (16) और जाकिर हयात (36) ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने छठे विकेट के लिए 26 रन जोड़े. लेकिन यहां वकास साथ छोड़ गए. फिर एक छोर पर जाकिर अकेले लड़ते रहे और दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे.

दो बल्लेबाज ही हुए दहाई के पार

यूनाइटेड टीम की ओर से केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. बाकी कोई दो रन से ज्यादा नहीं बना पाया. 16 रन स्कोरबोर्ड में एक्स्ट्रा से आए. इस तरह टीम 18.4 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई. जेसन डेविडसन ने 3.4 ओवर फेंके और सात रन देकर पांच विकेट लिए. एजाज खान को दो और डैन पेस्को, विकास शर्मा व वकास बरकत को एक-एक विकेट मिला.

लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉवलून टीम के लिए ओपनर बाबर हयात ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया और दो चौकों व छह छक्कों से नाबाद 61 रन उड़ाए. जीत के लिए जरूरी 75 में से 61 रन तो उन्होंने अकेले बना दिए. उनके साथी एजाज खान का तो हाल बुरा रहा. उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया और केवल एक रन बनाया. बावजूद इसके कॉवलून की टीम 11वें ओवर में जीत गई.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here