रामपुर। एक हिंदू परिवार का इकलौता बेटा परिजनों के अनुसार रोजे रखना लगा है। साथ ही परिजनों के अनुसार युवक अब धर्म बदलने की बात भी परिजनों से कह रहा है, जिससे धर्म परिवर्तन की आशंका ने परिजनों को सकते में ला दिया है। बेटे को समझाने के बाद अब मां ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से जुड़ा है। थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने परिजनों के साथ बृहस्पतिवार को एसपी अंकित मित्तल से मुलाकात कर प्रार्थनापत्र दिया। प्रार्थनापत्र का मजमून जानकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई।
पत्र में महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसका इकलौता बेटा रोजे रख रहा है और धर्म परिवर्तन की बात कर रहा है जिससे परिजन चिंतित हैं। मां ने पत्र में कहा है कि उसका बेटा कारचोब का काम करता है और इस दौरान वो दूसरे समुदाय के दो लोगों के संपर्क में आ गया और उसके बाद दूसरे धर्म के अनुसार इबादत करने लगा है।
मां ने पत्र में कहा है कि उसका बेटा नमाज पढ़ रहा है और रोजे रख रहा है, क्योंकि उसे दो लोगों ने बहका दिया है। अब उसका बेटा धर्म परिवर्तन की बात भी कहने लगा है। उन्होंने एसपी से मिलकर उसके बेटे का धर्म परिवर्तन कराने से रोकने की गुहार लगाई है। मामले में एसपी अंकित मित्तल का कहना है कि मामला सामने आया है और जांच कराई जा रही है।
You must log in to post a comment.