बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, हाल ही में मशहूर बिजनेसमैन ललित मोदी (Lalit Modi) ने सोशल मीडिया के जरिए अनाउंस किया कि वो एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. उनके रिश्ते की खबरों पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो सुष्मिता (Sushmita Sen) को गोल्ड डिगर बताकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. खैर, इसके अलावा सुष्मिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस ने सलमान खान (Salman Khan) के सिंगल होने की असल वजह का खुलासा किया था.
इस वजह से सिंगल हैं सलमान
वायरल वीडियो में जब सुष्मिता सेन से पूछा गया कि, ‘हम अक्सर सलमान से ये सवाल पूछते हैं लेकिन वो कभी जवाब नहीं देते. मैं आपसे वही सवाल करूंगा. आपको बता दें कि यहा सलमान की शादी की बात हो रही थी. वहीं, ‘ये बात सुन सुष्मिता हंसने लगती हैं और कहती हैं ‘आप दो ऐसे लोगों से ये सवाल पूछ रहे हैं जो सिंगल होने का जश्न मनाते हैं. वो इसलिए सिंगल नहीं हैं क्योंकि उन्हें कोई नहीं मिला, उन्होंने अपनी मर्जी से सिंगल रहना चुना है’. अब सुष्मिता का ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. आप भी देखिए
पुरानी है सलमान और सुष्मिता की दोस्ती
आपको बता दें कि सलमान खान और सुष्मिता सेन की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों ने एक साथ ‘बीवी नंबर 1’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है. इसके अलावा 46 साल की सुष्मिता इन दिनों ललित मोदी के साथ अपने अफेयर को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों एक्ट्रेस बिजनेसमैन के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. पिछले हफ्ते, ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था. उन्होंने सुष्मिता को अपना लव और बेटर हाफ बताया.