2.6 C
London
Wednesday, November 29, 2023

डांस क्वीन नोरा फतेही को क्यों कहना पड़ा- ‘मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं’, सामने आते ही सोशल मीडिया पर वीडियो 

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने डांस और फैशन सेंस के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी मशहूर हैं. वे इन दिनों नीतू कपूर और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टोनजी के साथ डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ में जज के तौर पर नजर आ रही हैं. डांस शो के सेट से कई दिलचस्प वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें में एक वीडियो में नोरा फतेही अपने बयान की वजह से फैंस का ध्यान खींच रही हैं.

वीडियो में, नोरा को मर्जी, नीतू कपूर और टेरेंस लुइस के साथ देखा जा सकता है. नोरा किसी बात पर कहती नजर आ रही हैं कि वे प्रेग्नेंट नहीं है, जिस पर तमाम जज के साथ-साथ फैंस उनके बयान पर हैरानी जता रहे हैं. दरअसल, मर्जी किसी बात पर कह रहे हैं कि हम प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले दर्द के बारे में कह रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही छा गया.

सितारों के साथ पोज देती दिखीं नोरा फतेही
नोरा फतेही सेट पर मौजूद सितारों के साथ कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. वीडियो में मर्जी को नोरा को टीज करते हुए देखा जा सकता है. बैकग्राउंड में स्टूडियो ऑडियंस बैठी नजर आ रही है. वीडियो से जाहिर है कि चारों सितारों ने डांस शो के सेट पर काफी मस्ती की थी. नोरा के फैंस वीडियो पर कमेंट करके अपने दिलचस्प रिएक्शन दे रहे हैं.

नोरा फतेही ने अपने बेबाक अंदाज से खींचा ध्यान
नोरा अपने में तल्लीन नजर आ रही हैं और कहती हैं कि वे प्रेग्नेंट नहीं हैं. इस पर मर्जी हैरानी जताते हुए दिलचस्प जवाब देते हैं. वे कहते हैं- आपने दुनिया को यह बताया, उसके लिए शुक्रिया. नोरा का यह वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें कि नोरा अक्सर अपने डांस और फैशन सेंस से नेटिजेंस का ध्यान खींचती रही हैं. अब उनके बयान ने लोगों का ध्यान खींचा है.

‘डर्टी लिटिल सीक्रेट’ में नजर आई थीं नोरा
नोरा के फैंस उनके डांस और अदाओं पर जान छिड़कते हैं. उन्होंने ‘दिलबर’ गाने पर ऐसा कमाल का डांस किया था, जिससे वे रातोंरात मशहूर हो गई थीं. उन्होंने कई फिल्मों के आइटम सॉन्ग पर कमाल की परफॉर्मेंस दी है. वे कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार गाने ‘डर्टी लिटिल सीक्रेट’ में देखा गया था.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here