9.6 C
London
Wednesday, April 24, 2024

हमेशा ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद अपनी टी-शर्ट पर ‘जावेद अख्तर’ का नाम लिखकर क्यों घूम रही हैं?

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

सुर्खियों में कैसे रहा जाए? इस सवाल का जवाब उर्फी जावेद (Urfi Javed) आसानी से दे सकती हैं. जी हां, हमेशा अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहने वालीं उर्फी जावेद का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. उर्फी का ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट के बाहर का है, जहां वह व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जीन्स में नजर आ रही हैं. उर्फी के इस वीडियो के वायरल होने के पीछे एक बड़ी वजह है.

दरअसल, उर्फी जावेद ने जो टी-शर्ट पहना हुआ था, उस पर जावेद अख्तर का नाम लिका हुआ था. उनके टी-शर्ट पर साफ-साफ लिखा हुआ था, ‘Not Javed Akhtar Granddaughter (जावेद अख्तर की पोती नहीं)’. एयरपोर्ट के बाहर जब उर्फी को पैपराजी ने पोज देने को कहा था, तो उन्होंने पोज देते हुए कहा, ‘जरा टी-शर्ट पर कुछ लिखा है, उस पर गौर फरमाया जाएगा…’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये मैसेज अच्छे से सबी के पास पहुंच जाना चाहिए, क्योंकि सभी लोग कमेंट करते हैं कि जावेद अख्तर की पोती को कुछ सिखाओ.’

बता दें, सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद को लेकर कई लोग कंफ्यूज्ड रहते हैं, उन्हें लगता है कि उर्फी जावेद, जावेद अख्तर की पोती है. इस बात से उर्फी इतना परेशान हो गईं कि आज उन्हें अपने टी-शर्ट पर ये लिखवाकर घूमना पड़ रहा है कि वह जावेद अख्तर की पोती नहीं हैं. इतना ही नहीं, उर्फी अपने हाथ में भगवद गीता पकड़े दिख रही थीं. जब पैपराजी ने उनसे किताब दिखाने की बात कही तो उर्फी ने किताब के साथ भी पोज दिया.

बता दें, उर्फी जावेद (Urfi Javed Reading Bhagvad Gita) इन दिनों भगवद गीता पढ़ रही हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था, ‘मैं अभी भगवद गीता पढ़ रही हूं. मैं बस उस धर्म (हिंदू धर्म) के बारे में और जानना चाहती हूं. मुझे इसके तार्किक भाग में अधिक दिलचस्पी है. मुझे उग्रवाद से नफरत है, इसलिए मैं पवित्र पुस्तक के अच्छे हिस्से को निकालना चाहती हूं.’

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here