27.1 C
Delhi
Thursday, March 30, 2023
No menu items!

कौन हैं Kashif khan? क्रूज पार्टी के ऑर्गेनाइजर जिसपर नवाब मलिक ने लगाए गंभीर आरोप

- Advertisement -
- Advertisement -

मुंबई, 29 अक्टूबर: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक आरोप लगा रहे थे कि एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सरगना को मुंबई में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने जानबूझकर छोड़ दिया था। बाद में वह उस कथित ड्रग कारोबारी के बारे में हिंट दिया था कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग मामले में जिस क्रूज से गिरफ्तारी हुई थी, उसपर दाढ़ी वाला शख्स वही था। आज उन्होंने एक वीडियो जारी करके कहा है कि वह दाढ़ी वाला बंदा फैशन टीवी का मैनेजिंग डायरेक्टर काशिफ खान है। आइए जानते हैं कि काशिफ खान कौन हैं ? और किस तरह के धंधे में शामिल रहे हैं।

काशिफ खान है क्रूज पार्टी का ऑर्गेनाइजर- नवाब मलिक

एनसीपी नेता और उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने दावा किया है कि आर्यन खान से जुड़े मामले में क्रूज शिप (कोर्डेलिया क्रूज) पर वह जिस दाढ़ी वाले शख्स की मौजूदगी पर सवाल उठा रहे थे, वह फैशन टीवी इंडिया का हेड काशिफ खान हैं। मलिक के मुताबिक क्रूज पार्टी के वही ऑर्गेनाइजर थे। मलिक ने पहले आरोप लगाया था कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने क्रूज शिप से एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सरगना को जाने दिया था। अब वह कह रहे हैं कि काशिफ खान ही वह शख्स है, जिसे वानखेड़े ने जाने दिया, क्योंकि यह उनका दोस्त है। हालांकि, समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के आरोपों को ‘पूरी तरह से झूठ’ करार देते हुए कहा है कि ‘वह इसपर टिप्पणी नहीं कर सकते।’

पोर्न रैकेट से जुड़े होने का दावा

- Advertisement -

नवाब मलिक का दावा है कि काशिफ खान पूरे देश में फैशन शो का आयोजन करवाता है, जिसमें ड्रग्स का खुल्ला कारोबार होता है। उन्होंने उनपर पोर्न और सेक्स रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया है और यहां तक कहा कि मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज पर उस दिन उसी ने रेव पार्टी आयोजित की थी और सोशल मीडिया के जरिए गेस्ट को इनवाइट किया था। उधर फरहान आजमी ने ट्वीट करके दावा किया है कि काशिफ खान का शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से भी कनेक्शन रहा है। जानकारी के मुताबिक काशिफ खान की रेस्टोरेंट के प्रबंधन को लेकर फरहान की उनसे भिड़ंत भी हो चुकी है। हालांकि, यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि वह काशिफ और मौजूदा दाढ़ी वाला आदमी एक ही है।

काशिफ खान समीर वानखेड़े का दोस्त है- नवाब मलिक

नवाब मलिक ने काशिफ खान के बारे में कहा है, ‘दाढ़ी वाला एक आदमी जो क्रूज पर मौजूद था, वह फैशन टीवी का हेड है, जिसने कोर्डिलिया क्रूज पर कथित ड्रग पार्टी आयोजित की। एनसीबी पहले ही दावा कर चुकी है कि क्रूज पर एक रेव पार्टी की योजना बनाई गई थी।’ उन्होंने सवाल किया कि बिना इजाजत के इतनी बड़ी पार्टी कैसे आयोजित हुई। महाराष्ट्र के मंत्री ने पूछा है, ‘काशिफ खान के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है, जो कि फैशन टीवी का इंडिया हेड और समीर वानखेड़े का दोस्त है ?’

कौन हैं काशिफ खान ?

काशिफखान डॉट इन के मुताबिक 16 जून, 1983 के हैदराबाद में जन्मे काशिफ खान मुंबई के बांद्रा ईस्ट में पले-बढ़े। स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने दक्षिण मुंबई के इलाके में सिम कार्ड बेचने और न्यूज पेपर बांटने जैसे छोटे-मोटे काम किए। बाद में उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में कदम रख दिया। उनकी लिंक्डइन के मुताबिक वह फैशन टीवी या एफटीवी इंडिया के एमडी हैं। खान पर कथित तौर पर यह भी आरोप लग रहे हैं कि वह पहले गोवा में ड्रग पेडलर्स को बड़ी मात्रा में ड्रग की सप्लाई कर चुके हैं और वह गोवा के एक राजनेता से भी जुड़े रह चुके हैं, जो अपने ड्रग कनेक्शन के लिए खबरों में रह चुके हैं।

नवाब मलिक ने शेयर किया वीडियो

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक काशिफ खान एफटीवी यूरोप 2019 के जूरी सदस्यों में से एक थे और उन्हें ‘ऐसा फैशन आइकन कहा था जो एक उपन्यासकार की तरह कपड़े पहनना पसंद करते हैं…’ उन्हें एक राइटर और स्टार्ट-अप एक्सपर्ट के रूप में भी जाना जाता है। उन्हें लाइसेंसिंग कारोबार में शामिल होने के लिए भी जाना जाता है, जिसमें उन्होंने कई ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप भी की है। यह वीडियो शेयर कर नवाब मलिक ने लिखा है, ‘क्रूज शिप पर काशिफ खान के डांस करने का वीडियो..’

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khan
Jamil Khan is a journalist,Sub editor at Reportlook.com, he's also one of the founder member Daily Digital newspaper reportlook
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here