37.1 C
Delhi
Wednesday, June 7, 2023
No menu items!

“The Kashmir Files” वाले तब कहां थे जब कश्मीरी पंडितों पर हमले हो रहे थे, इस फ़िल्म की कमाई कश्मीरी पंडितों को दे: संजय राउत

- Advertisement -
- Advertisement -

शिवसेना के सांसद संजय राउत मंगलवार को गोवा में हुए इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के चीफ़ ज्यूरी नदाव लपिड के समर्थन में आए हैं.

नदाव लपिड ने द कश्मीरी फ़ाइल्स को ‘प्रोपेगैंडा’ और ‘भद्दी’ फ़िल्म बताया था. उन्होंने कहा कि फ़ेस्टिवल के कॉम्पिटेटिव सेक्शन में इस फ़िल्म को शामिल करने के फ़ैसले ने उन्हें ‘हैरान’ और ‘परेशान’ किया है.

- Advertisement -

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक राउत ने कहा, “कश्मीर फ़ाइल्स के बार में ये सही है. एक ये पार्टी का दूसरी के ख़िलाफ़ प्रोपेगैंडा था. एक पार्टी और सरकार प्रोपेगैंडा में व्यस्त थी. लेकिन सबसे ज़्यादा हत्याएं फ़िल्म के बाद हुई हैं. कश्मीरी पंडितों और सुरक्षाबलों की हत्याएं हुई हैं.”

उन्होंने कहा, “रिलीज़ के बाद फ़िल्म का राजनीतिकरण किया गया और ज़्यादा कश्मीरी पंडितों को नुकसान हुआ. फ़िल्म के बाद, कश्मीरी पंडितों पर हमले बढ़े. क्या हम पार्ट टू बनाएंगे?”

उन्होंने कहा, “कश्मीर फ़ाइल्स के ये लोग कहां थे जब कश्मीरी पंडितों पर हमले हो रहे थे.

इस फ़िल्म के कमाई गई कुछ रकम को कश्मीरी पंडितों को देना चाहिए.”

- Advertisement -
Ahsan Ali
Ahsan Ali
Journalist, Media Person Editor-in-Chief Of Reportlook full time journalism.
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img