30.1 C
Delhi
Saturday, September 30, 2023
No menu items!

जो कुछ लोगों के लिए सपना है वो बस मेरी शुरूआत है – Genia Chadha

- Advertisement -
- Advertisement -

कहतें है कि अगर कोई इंसान किसी चीज़ को शिदद्त से चाहता है तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने में लग जाती है | पर इस के लिए कड़ी मेहनत और लग्न का होना ज़रूरी है । इसी की उदाहरण है एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट , मॉडल , व्लॉगर व् वीडियो प्रेसेंटर Genia Chadha | जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के चम्बा के एक छोटे से गांव से उठकर बड़ा नाम बनाया |

जहां लड़कियों के लिए इस लाइन में आना ही महज़ एक सपना है वहीं Genia Chadha न सिर्फ इस लाइन में आई बल्कि अपनी एक अलग पहचान भी बना चुकी है |
Genia Chadha अब तक करीब 90 सेलिब्रिटीज का इंटरवियु क्र चुकीं है जिनमे बॉलीवुड के बड़े नाम भी शामिल है | कुझ लोगों का तो ये सपना ही होगा | पर Genia Chadha इसको सिर्फ शुरूआत मानती है | और आगे बढ़ने के लिए दिन-रात मेहनत करती रहतीं है | कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने जहां लोगों के रोज़गार छीन लिए और कुझ लोग घर बैठे बस नसीब को कोसते रहे वहीं Genia Chadha ने इस आपदा को भी अवसर में बदल दिया और अपना सोशल मीडिया को एक्टिव रखा | जिसके चलते आज उहने लाखों लोग सोशल मीडिया पे फॉलो करते हैं |

Genia Chadha image source Instagram
- Advertisement -

Genia Chadha का जन्म और पालन-पोषण हिमाचल प्रदेश के चंबा में हुआ और उन्होंने हिमाचल प्रदेश से अपनी पढ़ाई पूरी की। मेडिकल बैकग्राउंड से होने के बावजूद Genia Chadha मास कम्युनिकेशन में जाने के बाद यूनिवर्सिटी टॉपर बनीं।

Genia Chadha ने बताया कि “मेरे जीवन में मेडिकल फील्ड से आर्ट्स में अपनी फील्ड बदलने का एक महत्वपूर्ण मोड़ था। यह बहुत मुश्किल है जब आप अपनी उच्च शिक्षा को दूसरी फील्ड में बदलते हैं क्योंकि पारिवार का दबाव भी होता है।
और मेरे जीवन का दूसरा टरनिंग पॉइंट था फील्ड में एंट्री करना और इतनी मेहनत करने के बाद इंटर्नशिप का पता लगाना। मुझे सैटेलाइट चैनल में इंटर्नशिप मिली लेकिन वहां कैमरे का सामना करने का ज्यादा मौका नहीं मिला, कुछ समय बाद एक नई नौकरी मिली जहां मुझे पहली बार एंकर के रूप में कैमरे के सामने आने का मौका मिला। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था। हां, मैं भी नर्वस हुयी थी क्योंकि यह पहली बार था।”

लेकिन अपने संघर्ष के बाद, Genia Chadha ने ज़ी मीडिया और इंडिया न्यूज़ के साथ और डिजिटल चैनलों में एंकर और रिपोर्टर के रूप में काम किया। उन्होंने कई पॉलीवुड और बॉलीवुड कलाकारों की इन्टर्वियू की |
वहीं Genia Chadha ने बताया की ‘ जैसे हर किसी के अलग-अलग सपने और प्रेरणाएँ होती हैं। लेकिन अगर मैं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी प्रेरणा की बात करूं तो वह श्वेता सिंह हैं। वह एक भारतीय पत्रकार और समाचार प्रस्तुतकर्ता हैं।
दरअसल, मुझे कपिल शर्मा का बात करने का तरीका बहुत पसंद है। कपिल शर्मा से भी काफी प्रेरणा मिली। इसके अलावा, मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी भी मेरे आदर्श थे। मुझे उन सभी से प्रेरणा मिली क्योंकि, वे सभी छोटे शहरों से हैं, लेकिन उन्होंने ब्रांड जैसे बड़े नाम बनाए हैं। मैं वास्तव में कुछ ऐसा करना चाहती हूं ताकि लोग मुझे मेरी सफलता के लिए पहचानें” |
आपको बता दें, Genia Chadha खुद को और एक्सप्लोर करना चाहती हैं और व्लॉगर, मॉडल के रूप में काम करना चाहती हैं और निर्देशक भी बनना चाहती हैं। इसलिए आने वाले समय में हम Genia Chadha से कुछ अलग और बड़े काम की उम्मीद कर सकते हैं | 

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here