11.6 C
London
Thursday, April 25, 2024

विवेक अग्निहोत्री ने उड़ाई अक्षय कुमार की खिल्ली, कहा ‘द कश्मीर फाइल्स’ की मजबूरी में की तारीफ

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को काफी पसंद किया गया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने धमाकेदार बिजनस किया है। बॉलिवुड के भी ज्यादातर लोगों ने इस फिल्म की तारीफ की है।

हालांकि विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बॉलिवुड से कोई सपोर्ट नहीं मिला और लोग मजबूरी में ही उनकी फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। यही नहीं, विवेक ने यहां तक कहा है कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मजबूरी में उनकी फिल्म की तारीफ की थी।

हाल में विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह आरजे रौनक के टॉक शो ‘तेरा जवाब नहीं’ में अपनी फिल्म पर बात करते नजर आ रहे हैं। इस बातचीत में जब रौनक ने कहा, ‘बॉलिवुड के काफी सारे लोगों ने आपकी फिल्म की तारीफ की है।’

इसके जवाब में विवेक ने कहा, ‘जैसे…जैसे? नाम बताओ?’ इसके बाद आरजे रौनक ने कहा, ‘अक्षय कुमार ने बोला।’ हालांकि इसके बाद अक्षय के नाम पर विवेक का रिऐक्शन अटपटा था।

‘मजबूरी में क्या बोलेगा आदमी’

विवेक ने अक्षय की खिंचाई करते हुए कहा, ‘वो तो मजबूरी में क्या बोलेगा आदमी जब सौ लोग सामने खड़े होकर सवाल पूछेंगे कि कश्मीर फाइल्स चली और आपकी फिल्म नहीं चली, तो क्या बोलेगा, वो तो मैं एक फंक्शन में था भोपाल में, इसलिए बोलना पड़ गया।’ इसके बाद आरजे रौनक ने जब पूछा कि विवेक के पीठ पीछे कोई फिल्म के बारे में बात करता है तो उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा नहीं करता है।

अक्षय ने कहा था- मेरी फिल्म डुबो दी

बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसके अगले ही हफ्ते 18 मार्च 2022 को अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ रिलीज हुई थी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अच्छा बिजनस किया था जबकि ‘बच्चन पांडे’ बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसके बाद जब अक्षय कुमार से इस पर बात की गई तो उन्होंने कहा था कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के कारण उनकी फिल्म डूब गई। ‘द कश्मीर फाइल्स’ साल 1990 में कश्मीर घाटी से हिंदुओं के पलायन और उन पर हुए अत्याचार पर बनी है। फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here