28.1 C
Delhi
Tuesday, September 26, 2023
No menu items!

विनेश फोगाट ने मांगी माफी, World Championship के लिए इजाजत मिलना मुश्किल

डब्ल्यूएफआई ने सोनम को नोटिस जारी किया था, जिन्होंने खेलों के लिये रवाना होने से पहले अपना पासपोर्ट लेने के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) स्टाफ की मदद मांगी थी. ट्रायल इस महीने के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है.

- Advertisement -
- Advertisement -

नई दिल्ली. निलंबित पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को माफी मांगी, जिसने उन्हें टोक्यो ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के आधार पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर रोक लगा दी थी. इस माफी के बाद भी इस बात की संभावना अधिक है कि डब्ल्यूएफआई उन्हें आगामी विश्व चैम्पियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं देगा. विनेश टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई थी. विनेश ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ठहरने से ही इनकार नहीं किया था बल्कि टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ ट्रेनिंग भी नहीं की थी.

इसके साथ ही विनेश फोगाट ने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक के बजाय निजी प्रायोजक के नाम का ‘सिंगलेट’ पहना था, जिससे डब्ल्यूएफआई ने उन्हें निलंबित कर दिया था. अपने निलंबन के एक दिन बाद, विनेश ने खेलों के दौरान अपने शारीरिक और मानसिक संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा था कि उनके पास अपने व्यक्तिगत फिजियो की सेवाएं नहीं थीं. इस 26 वर्षीय पहलवान ने शुक्रवार को डब्ल्यूएफआई द्वारा उन्हें भेजे गए नोटिस का जवाब दिया.

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ”डब्ल्यूएफआई को जवाब मिल गया है और विनेश ने माफी मांगी है.” उन्होंने कहा, ”माफी के बावजूद हालांकि इस बात की संभावना अधिक है कि उसे विश्व चैम्पियनशिप के लिए यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाए.” डब्ल्यूएफआई ओजीक्यू (ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट) और जेएसडब्ल्यू जैसे निजी खेल गैर सरकारी संगठन के काम करने के तरीके से खुश नहीं है. ये संगठन कई भारतीय एथलीटों को प्रायोजित करते हैं जिसमें पहलवान भी शामिल है.

डब्ल्यूएफआई का मानना है कि ये संगठन उन्हें ‘खराब’ कर रहे हैं. डब्ल्यूएफआई ने कहा है कि वह भविष्य में सीनियर पहलवानों के मामलों में उन्हें दखल नहीं देने देगा. विनेश को ओजीक्यू का समर्थन प्राप्त है जबकि बजरंग पुनिया को जेएसडब्ल्यू का समर्थन प्राप्त है. यह भी पता चला है कि अपने बर्ताव के लिए माफी मांगने वाली सोनम मलिक को भी दो से 10 अक्टूबर तक नॉर्वे में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में शामिल होने से रोका जा सकता है.

- Advertisement -

डब्ल्यूएफआई ने सोनम को नोटिस जारी किया था, जिन्होंने खेलों के लिये रवाना होने से पहले अपना पासपोर्ट लेने के लिये भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) स्टाफ की मदद मांगी थी. ट्रायल इस महीने के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है. सूत्र ने यह भी कहा कि दिव्या काकरान को भी ट्रायल में शामिल होने से रोका जा सकता है. उन्हें तीन महीने पहले खराब व्यवहार के लिए नोटिस भी दिया गया था, वह 68 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं. डब्ल्यूएफआई तीनों पहलवानों के भाग्य का फैसला सोमवार या मंगलवार को करेगा.

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khan
Jamil Khan is a journalist,Sub editor at Reportlook.com, he's also one of the founder member Daily Digital newspaper reportlook
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here