12.5 C
London
Friday, April 26, 2024

वीडियो:कूड़ा उठाने वाली दादी ने बोली ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी की लोग बोले नाना पाटेकर की बहन मिल गई

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी का वीडियो वायरल होते ही रहता है. रानू मंडल, बचपन का प्यार के बाद एक दादी अम्मा (Ragpicker Speaking English) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हुई दिखाई दे रही हैं.

वीडियो में आप इस महिला की अंग्रेजी सुनकर यकीनन हैरान हो जाएंगे. इस महिला की अंग्रेजी के आगे बड़े-बड़े तुर्रमखां फेल नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बैंगलोर का है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बूढ़ी महिला के हाथ में कूड़ों से भरी पोटली है, जिसे उसने अपने कंधे पर टांग रखा है. महिला बड़े ही फ़्लूएंसी के साथ अंग्रेजी बोलती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं और कह रहे हैं कि किसी भी किताब को उसके कवर से जज नहीं करना चाहिए.

बता दें, इस महिला का जिसने वीडियो शेयर किया है, उनका नाम सचिना हेगर है. सचिना ने बताया कि जब वे काम के सिलसिले में सड़क से गुजर रही थीं, तब उनकी मुलाक़ात सदाशिवनगर में इस कचड़ा बीनने वाली महिला से हुई, जो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है.

सचिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर महिला के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, “कहानियां हमेशा आपके आसपास होती हैं. आपको बस रुककर इन्हें देखना है. कुछ ख़ूबसूरत तो कुछ दर्द भरी, लेकिन चंद फूलों के बिना जिंदगी क्या है…इस अद्भुत उत्साही महिला से संपर्क करना चाहते हैं. यदि आप में से कोई उसे देखता है तो कृपया हमसे संपर्क करें”. महिला का वीडियो सामने आने के बाद कुछ लोग उन्हें नाना पाटेकर की बहन भी बुलाने लगे हैं. दरअसल, लोगों का कहना है कि महिला लुक्स में नाना पाटेकर की तरह दिख रही है. 

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here