मंगलवार को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में खेले गए सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 के मैच में पाकिस्तान और नामीबिया की टीमें ने दो-दो हाथ किए. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद पाकिस्तान ने नामीबिया के खिलाफ मैच में 20 ओवर में 190 रनों का लक्ष्य रखा
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम (70) और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (79) ने शानदार पारियां खेलीं. रिजवान नाबाद पवेलियन लौटे, जबकि बाबर तेज गेंदबाज डेविड वीजे का शिकार बने. वीजे ने उन्हें जैन फ्राईलिंक के हाथों लपकवाकर आउट किया. इसके बाद, जब बाबर आउट होकर वापस पवेलियन जा रहे थे, तब वीजे उन्हें एक आंख मारते हुए दिखाई दिए. साथ ही उन्होंने बाबर के लिए कुछ शब्दों का भी इस्तेमाल किया.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -