कश्मीर: अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास बादल फटने (Cloudburst) की खबर है. घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घटना में BSF और CRPF के कैंप को नुकसान हुआ है.
SDRF की अतिरिक्त टीम तैनात
बताया जा रहा है कि जिस वक्त बादल फटा उस समय कोई भी श्रद्धालु अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के अंदर मौजूद नहीं था. एसडीआरएफ की दो टीमें पहले से ही पवित्र गुफा में हैं. गांदरबल से एसडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम को भेजा गया है.
गृह मंत्री ने लिया जायजा
- Advertisement -
वहीं इस घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा बात की. गृह मंत्री ट्वीट किया, ‘बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा जी से बात कर जानकारी ली है. राहत कार्यों व स्थिति के सटीक आकलन के लिए NDRF की टीमें वहां भेजी जा रही हैं.