विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने शादी से पहले कभी अपने प्यार को समाज के सामने स्वीकार नहीं किया. कई बार दोनों तो साथ में स्पॉट किया गया, कई बार दोनों से इस रिश्ते को लेकर सवाल भी किए गए, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने प्यार पर चुप्पी बनाई रखी. शादी के राज को उन्होंने 7 फेरों के बाद खोला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वरमाला के ठीक बाद विक्की कौशल ने कैटरीना को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसको सुनकर वह अपने आंसू रोक (Vicky Kaushal Left Katrina Kaif Teary eyed) नहीं सकीं.
जयमाला के बाद दी स्पीच
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादी में से एक है. दोनों की शादी को लेकर पिछले 1 महीने से जबरदस्त बज बना हुआ था. दोनों ने राजस्थान के सवाईमाधोपुर स्थित आलीशान सिक्स सेंसेस फोर्ट में सात फेरे लिए. 9 दिसंबर को कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और 7 जन्म के लिए एक हो गए. वरमाला के ठीक बाद विक्की कौशल ने अपने महबूबा के लिए स्पेशल स्पीच बोली, जिसको सुनने के बाद वह बेहद भावुक हो गईं.

कैटरीना को रानी बनाकर रखते हैं विक्की
बॉलीवुड बबल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की ने कैटरीना के लिए एक इमोशनल स्पीच दी थी. एक सोर्स के मुताबिक, ‘कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि कैसे विक्की और कैटरीना ने एक साल के अंदर शादी करने का फैसला कर लिया. लेकिन बता दें कि दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. यहां तक की विक्की के साथ कैटरीना बहुत खुश रहती हैं. वह उन्हें रानी की तरह रखते हैं. इतना ही नहीं एक रिलेशनशिप में कैटरीना को जो रिस्पेक्ट और वैल्यू चाहिए थी, वो सब विक्की पूरा करते हैं.’
विक्की ने दी शानदार स्पीच
सोर्स ने, ‘हमें ये तो पता था कि विक्की और कैटरीना शादी करने वाले हैं, लेकिन ये नहीं पता था कि इसी साल दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वरमाला सेरेमनी के बाद विक्की ने कैटरीना के लिए कुछ लाइन्स कही कि कैसे एक्ट्रेस ने उनकी लाइफ में आकर सब बदल दिया. ये सब सुनकर कैटरीना इमोशनल हो गईं और रोने लगीं. विक्की ने बहुत ही शानदार स्पीच दी थी.’

आपको बता दें कि 9 दिसंबर को शादी करने के बाद 10 दिसंबर को विक्की और कैटरीना वेडिंग वेन्यू से निकल गए थे. दोनों मुंबई पहुंचे हैं या सीधे हनीमून पर गए हैं, ये अभी क्लियर नहीं हो सका है.