8.8 C
London
Wednesday, April 17, 2024

उत्तरप्रदेश: मुस्लिम और जाट बहुल गांव के इलाकों में बंपर वोटिंग, शहर रहे पीछे; क्या मिल रहा संकेत 

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले राउंड में 58 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग हुई है और कुल 62 फीसदी मतदान हुआ है। उत्तर प्रदेश में वोटिंग के इतिहास को देखते हुए यह आंकड़ा काफी अच्छा है।

लेकिन इसमें जिला और विधानसभा वार बड़ा अंतर देखने को मिलता है। गाजियाबाद जैसे शहर में वोटिंग का प्रतिशत सबसे कम 55 फीसदी ही रहा है, जबकि शामली में यह आंकड़ा 69.42 फीसदी तक पहुंच गया। आंकड़ों में इस अंतर को लेकर अलग-अलग कयास भी राजनीतिक जानकारों की ओर से लगाए जा रहे हैं। खासतौर पर मुस्लिम एवं जाट बहुल और ग्रामीण इलाकों में बढ़े वोट प्रतिशत को भाजपा के लिहाज से चिंताजनक माना जा सकता है। 

शामली जिले की ही बात करें तो यहां कुल मतदान 69 फीसदी रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं कैराना सीट पर 75 फीसदी मतदान हुआ है। इससे साफ है कि कैराना में वोटों का ध्रुवीकरण की स्थिति रही है और हर पक्ष की ओर से ज्यादा से ज्यादा मतदान का प्रयास किया गया। इसके अलावा शामली में 67 फीसदी और थानाभवन में 65 फीसदी वोटिंग देखने को मिली। परंपरागत तौर पर जानकार मानते रहे हैं कि अधिक वोटिंग आमतौर पर बदलाव को लेकर होती है, जबकि मौजूदा सरकार के पक्ष में माहौल की स्थिति में मतदान का प्रतिशत कम रह जाता है। इसके अलावा ब्रज क्षेत्र कहलाने वाले मथुरा में 62.90 फीसदी और आगरा में 60 फीसदी मतदान रहा है। 

गाजियाबाद और नोएडा में कम रहा मतदान प्रतिशत

यदि इसे आधार मानते हुए देखें तो साफ है कि मुस्लिम बहुल और किसान आंदोलन से प्रभावित जिलों मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और बागपत में अच्छा खासा मतदान रहा है। मुजफ्फरनगर और बागपत में 65 फीसदी तक वोटिंग हुई है। इसके अलावा मेरठ में 63 फीसदी मतदान हुआ। हापुड़ में भी मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है और यहां 67 फीसदी लोगों ने वोट डाले। बुलंदशहर में भी 65 फीसदी लोगों ने मतदान किया। वहीं गाजियाबाद में यह आंकड़ा 55 फीसदी पर ही रुक गया, जबकि गौतमबुद्धनगर में 57 फीसदी ही रहा, जहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरी इलाके आते हैं। यही नहीं सबसे ज्यादा शहरी क्षेत्र गाजियाबाद के साहिबाबाद में महज 47 फीसदी मतदान ही हुआ है। जिले में सबसे ज्यादा 66 फीसदी वोटिंग मोदीनगर सीट पर हुई, जिसमें बड़ा इलाका बड़ा ग्रामीण है।

किसान आंदोलन के असर वाले जिलों में ज्यादा वोटिंग

पहले राउंड में कुल 11 जिलों में मतदान हुआ, जिनमें से बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़ और बुलंदशहर को किसान आंदोलन से प्रभावित जिलों में शामिल किया जा सकता है। इन सभी 6 जिलों में मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है। मेरठ में 63 फीसदी वोटिंग हुई है, लेकिन बड़ा हिस्सा शहरी क्षेत्र होने के बाद भी यह आंकड़ा उत्साहजनक है। इसके अलावा अन्य सभी 5 जिलों में मतदान का आंकड़ा 65 फीसदी के पार रहा है। शामली में तो यह 69 फीसदी तक पहुंच गया। ऐसे में माना जा रहा है कि किसान आंदोलन, जाट-मुस्लिम एकता और जातीय समीकरणों के चलते ध्रुवीकरण काफी ज्यादा रहा है और इन इलाकों में लोग बड़ी संख्या में वोट करने निकले हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here