28.1 C
Delhi
Wednesday, September 27, 2023
No menu items!

उत्तर प्रदेश: एक ही परिवार की 3 बेटियां किटनैप!

- Advertisement -
- Advertisement -

9 दिन में एक परिवार की 3 बेटियां गायब: कुछ दिन बाद पंजाब में मिली लास्ट लोकेशन, पंजाब पुलिस ने कहा- अपने साथ यूपी पुलिस लेकर आइए; भाई बोला- डेढ़ महीने से सोया नहीं, आंख बंद करते ही बहनें दिखती हैंl

यूपी- मैनपुरी के रमपुरा गांव से 21 दिसंबर 2022 को शमशाद अली की 14 वर्षीय बेटी ‘मनतारा’ का किडनैप होता है। पिता शमशाद पुलिस के पास जाते हैं पुलिस कहती है ढूंढेंगे ढूंढेंगे, यही कहते 8 दिन बीत जाता है। शमशाद को पता चलता है उनकी बेटी को पंजाब ले जाया गया है। शमशाद अपने कुछ लोगों ।

- Advertisement -

के साथ पंजाब के लिए निकल जाते हैं। शमशाद अलीगढ़ पहुंचते हैं तो उनके बेटे सलमान की कॉल आती है कि अब्बा दो और बहनें निशा (22) और मुस्कान (16) भी आज ग़ायब हैं।
26 जनवरी को उसी मैनपुरी के भोगांव की दो और नाबालिग़ लड़कियां भी ग़ायब हैं। तीन सगी लापता बहनों के भाई सलमान ने प्रशासन।

से दरख़्वास्त की है कि- “मेरी बहनों को जल्द ढूंढने की कार्रवाई की जाए नहीं तो मैं कुछ ग़लत क़दम उठा लूंगा”
लापता हुई तीन बेटियों के पिता शमशाद का कहना है। इस किडनैपिंग का तार पंजाब से जुड़ा हुआ है। इसमें एक राकेश नामी शख़्स शामिल हैं

हमने लड़कियों की मां से भी बात करने की कोशिश की लेकिन वो ज्यादा बात नहीं कर पाईं बस रोती रहीं। बोली- हम अपनी बड़ी बेटी की शादी के लिए लड़के देख रहे थे। हमें एहसास भी नहीं था कि हमारे साथ कुछ ऐसा भी हो जाएगा। मैं अपनी बेटियों के बिना मर जाउंगी। वो उन्हें तड़पा रहे होंगे, मार डालेंगे। इतने दिन हो गए पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है। किसी अमीर के साथ ऐसा हुआ होता तो उसे तुरंत न्याय मिल जाता।

शमशाद अली और उनके परिवार के लोग पंजाब के इसी 19-20 साल ,के लड़के को किडनैपर बता रहे हैं।

अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस और स्वाट टीमों को भी तैनात किया गया है। कुर्रा और भोगांव की लड़कियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उनके पूरे गिरोह को पकड़ा जाएगा।” हमने पुलिस से मामले में इतना वक्त लग जाने के पीछे का कारण पूछा तो पुलिस के पास कोई ठोस जवाब नहीं था। उन्होंने बस इतना कहा हम लगातार प्रयास कर रहे थे। अब अपराधियों के बहुत करीब पहुंच गए हैं। उन्हें जल्द पकड़ लेंगे

- Advertisement -
Mohammad Tanveer
Mohammad Tanveer
Mohammad Tanveer, byline journalist and associated with Reportlook. Mohammad Tanveer not only saved the true essence of democracy but also protested and fought against the growing discrimination and prevailing issues in the country by journalistic effort.
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img