11.4 C
London
Friday, March 29, 2024

अमेरिका की महिला न्यूज़ एंकर ने व्लादिमीर पुतिन के सामने की ‘अश्लील’ हरकतें, मच गया बवाल

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)के साथ बातचीत में अमेरिकी एंकर हेडली गैंबल (Hadley Gamble) कुछ ऐसी हरकतें कर बैठीं कि हंगामा मच गया. रूसी मीडिया का कहना है कि हेडली ने खुद को पुतिन के सामने सेक्स ऑब्जेक्ट के तौर पर पेश किया. सीएनबीसी की एंकर हेडली गैंबलमॉस्को में आयोजित एक इवेंट में मॉडरेटर थीं. पुतिन से सवाल-जवाब के वक्त वह ऐसी हरकतें कर रही थीं कि जिससे लोग उनकी ओर आकर्षित हों.

क्या है पूरा मामला?
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)‘एनर्जी फोरम’ के एक कार्यक्रम में मौजूद थे. इस दौरान, सीएनबीसी की हेडली गैंबल (Hadley Gamble) ने यूरोप गैस संकट के बारे में पुतिन से सवाल किया था. जब पुतिन अपनी बात कह रहे थे, तब गैंबल अजीब तरीके से अपने पैर हिलाती रहीं. कई बार तो उन्होंने सीधे राष्ट्रपति की तरफ अपने पैर कर दिए.

हेडली गैंबल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर न्यूजपेपर में छपी अपनी फोटो पोस्ट की है.

जीभ निकालकर किए इशारे
इतना ही नहीं, उन्होंने जीभ निकालकर भी इशारे किए, जिन्हें अभद्र माना जा रहा है. का कहना है कि यूएस एंकर ने खुद को सेक्स ऑब्जेक्ट के तौर पर पेश करनी की कोशिश की.

पुतिन के करीबी और प्रोपगेंडा सेट करने वाले व्लादिमीर सोलोविओव ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएनबीसी की हेडली गैंबल ने राष्ट्रपति का ध्यान भटकाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, ‘हेडली का व्यवहार अस्वीकार्य है. उनकी हरकतें देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे को राष्ट्रपति के सामने खुद को सेक्स ऑब्जेक्ट के तौर पर पेश कर रही हैं. उन्हें इसका भी डर नहीं था कि इन हरकतों के लिए उनकी आलोचना हो सकती है’.

वहीं, हेडली गैंबल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर न्यूजपेपर में छपी अपनी फोटो पोस्ट की है. कैप्शन में लिखा है, ‘माय बेस्ट एंगल’. इस संबंध में CNBC की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here