9.1 C
London
Thursday, March 28, 2024

Up Election 2022: जेल में बंद बाहुबली नेता मुख़्तार अंसारी के चुनाव लड़ने पर कोर्ट ने सुनाया फ़ैसला

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मऊ: बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि कोर्ट ने बाहुबली विधायक को बड़ी राहत दी है. मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari News) ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर मऊ सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

नामांकन की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए विशेष न्यायालय एमपी एमएलए कोर्ट ने आदेश पारित कर दिया है. यूपी चुनाव के लिए नामांकन की औपचारिकताओं को पूरी करने के लिए मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता, प्रस्तावकों, नोटरी अधिवक्ता एवं फोटोग्राफरों को बांदा जेल में जाने की अनुमति मिल गई है.

गुरुवार को विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट के जज दिनेश कुमार चौरसिया ने यह आदेश मुख्तार अंसारी की ओर से दी गई अर्जी पर उनके अधिवक्ता दारोगा सिंह और अभियोजन को सुनने के बाद पारित किया.

मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह ने कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसमें उल्लेख किया गया था कि मऊ की सदर विधानसभा से मुख्तार अंसारी विधायक हैं और विधानसभा 2022 में इसी विधानसभा सीट से नामांकन करना चाहते हैं. मुख्तार अंसारी को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से प्रत्याशी घोषित किया गया है.

याचिका में कहा गया था कि नामांकन पत्र और उसके साथ संलग्न शपथपत्र पर उम्मीदवार की चल-अचल संपत्ति, मुकदमों से संबंधित ब्योरा दर्ज किया जाता है. नामांकन पत्र पर कैंडिडेट का हस्ताक्षर होता है. ऐसे में नामांकन की औपचारिकता पूरी कराने के लिए अधिवक्ता, नोटरी अधिवक्ता, प्रस्तावकों, फोटोग्राफर को बांदा जेल जाने की अनुमति दी जाए. बता दें कि नामांकन की प्रक्रिया 10 से 17 फरवरी तक चलेगी.

बता दें कि मुख्तार अंसारी मऊ सदर से लगातार पांचवीं बार विधायक हैं और छठवीं बार के लिए नामांकन करने जा रहे हैं. मुख्तार अंसारी कई सालों से जेल में बंद हैं, लेकिन वे चुनाव लड़ते रहे हैं और जीते भी हैं. मऊ सदर विधानसभा सीट बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है, जहां से मुख्तार अंसारी करीब 25 सालों से लगातार विधायक हैं. एक बार फिर वे मैदान में उतर रहे हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here