आज शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होना है, जिसमें कई बड़े बदलावों की उम्मीद की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक नए बदलाव के बाद ये सबसे युवा मंत्रिमंडल हो सकता है. ताजा जानकारी के मुताबिक, 43 नेता शपथ लेंगे.
दो दर्जन ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के मंत्री नए विस्तार में शामिल किए जा सकते हैं. BJP नेता सर्बानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और नारायण राणे के मोदी के मंत्रियों की लिस्ट में शामिल होने की संभावना है. इस वक्त केंद्रीय मंत्रिमंडल में वक्त 53 मंत्री हैं, संभावना है कि नए विस्तार के बाद इसकी संख्या बढ़कर 81 हो सकती है.
12 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
देश की नरेंद्र मोदी सरकार कैबिनेट विस्तार से पहले बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. देश के राष्ट्रपति ने रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक और अन्य सहित मंत्रिपरिषद के 12 सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार किया. यह जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से दी गई है.
आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सभी सांसद संसद भवन पहुंचे
देश की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार कैबिनेट विस्तार आज किया जा रहा है. इस बीच शपथ लेने वाले सभी सांसद संसद भवन पहुंच गए हैं, जहां उनका आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद सभी वहां से राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगे, जहां शाम छह बजे शपथ ग्रहण करेंगे.
मंत्रिमंडल विस्तारः 43 नेता लेंगे शपथ
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में 43 नेता आज शपथ लेंगे, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, भूपेंद्र यादव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर भी शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे सभी नेता शाम छह बजे राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में, मंत्री पद की शपथ लेंगे.


हटाए गए नेताओं की अपडेटेड लिस्ट
1. रमेश पोखरियाल निशंक
2. संतोष गंगवार
3. देबोश्री चौधरी
4. संजय धोत्रे
5. बाबुल सुप्रियो
6. राव साहेब दानवे पाटिल
7. सदानंद गौड़ा
8. रतन लाल कटारिया
9. प्रताप सारंगी
10. डॉ हर्षवर्धन
11. अश्विनी चौबे
12. थावरचंद गहलोत