चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद (Fastest Ball in IPL 2022) फेंकी, हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस गेंद पर चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन उनकी इस गेंद की गति (Umran Malik Speed 154 kmph) देखकर सभी कोई हैरान रह गए।
उमरान मलिक अपनी गति के कारण कैफ सुर्ख़ियों में हैं, उनको लेकर कहा जा रहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं। उनकी गति ना सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद बल्कि सभी टीमों के गेंदबाजों से ज्यादा है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 154 kmph की स्पीड से गेंद डाली, जिसे देखकर सभी कोई हैरान थे। हालांकि बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए ये गेंद चौके के लिए गई लेकिन रफ़्तार देखने लायक थी। इसी गेंद पर चौके के साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया था।
उमरान मलिक ने सीजन में अभी तक खेले अपने सभी मैच में फास्टेस्ट डिलीवरी का अवार्ड जीता है। इससे पहले इस सीजन उन्होंने 153 kmph की रफ़्तार से गेंद डाली थी, जो इससे पहले सबसे तेज गति की गेंद थी लेकिन अब ऋतुराज गायकवाड़ को डाली गई 154 kmph की रफ़्तार वाली गेंद इस सीजन की फास्टेस्ट गेंद (Fastest Ball in IPL 2022) बन गई है।