टोक्यो। विश्व नंबर एक तुर्की की बुसनेज सुरमेनेली ने यहां शनिवार को महिला वेल्टरवेट (64-69 किग्रा) मुक्केबाजी के फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की गु होंग को हरा कर स्वर्ण पदक जीता। बुसनेज ने होंग को मुकाबले में 3-0 से हरा कर स्वर्ण अपने नाम किया।
होंग ने हालांकि बुसनेज को कड़ी चुनौती देकर बता दिया कि वह टॉप दो सीड क्यो हैं। इतना ही नहीं होंग ने चार जजों से 10 और एक जज से नौ अंक लेकर पहला राउंड अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद बुसनेज ने जवाब दिया और दूसरे राउंड में सभी पांच जजों से 10-10 अंक हासिल
- Advertisement -
आखिरी राउंड भी टक्कर का रहा, लेकिन बुसनेज ने 3-0 से मुकाबला जीत लिया। दूसरी ओर इसाकियस क्विरोज डॉस सैंटोस ने यहां शनिवार को टोक्यो खेलों में पुरुष एकल 1000 मीटर नौका