5.1 C
London
Wednesday, April 24, 2024

पत्नी से परेशान फौजी ने लगाई राष्ट्रपति से गुहार, पति की जगह लगाई कुत्ते की फोटो

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

राजस्थान के अजमेर जिले (ajmer) में सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी से परेशान होकर मदद के लिए राष्ट्रपति को न्याय की गुहार लगाई है. जिले के मांगलियावास थाने के भीमपुरा गांव के रहने वाले सेना के जवान मुन्नवर खान ने अपनी पत्नी पर उन्हें अलग-अलग तरीकों से परेशान करने का आरोप लगाते हुए मदद के लिए राष्ट्रपति (president of india) को पत्र लिखा है.

मुन्नवर खान आर्मी में जवान (indian army jawan) के पद पर कार्यरत हैं और उनका आरोप है कि उनकी पत्नी उन्हें सालों से परेशान कर रही है और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक मुन्नवर खान और उनकी पत्नी पिछले कुछ सालों से अलग रहते हैं जिसके चलते दोनों के बीच अनबन चल रही है. वहीं इससे पहले मुन्नवर खान ने 18 जनवरी 2022 को अपनी पत्नी के खिलाफ घर से भैंस और जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया था.

हालांकि पुलिस ने मामले दर्ज होने के बाद जांच पड़ताल की और चोरी की गई भैंस बरामद कर ली थी लेकिन मुन्नवर को अभी तक उसके जेवरात बरामद नहीं मिले हैं.

सोशल मीडिया पर लगाया कुत्ते का फोटो

मुन्नवर ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी हर दिन उसे परेशान करती है और परोशान करने के लिए वह अलग-अलग तरीके खोजती है. जवान का आरोप है कि उसकी बीवी ने फेसबुक और वाट्सऐप पर दोनों की फोटो में से उसकी फोटो को एडिट कर कुत्ते का फोटो लगा रखा है. इसके साथ ही जवान ने कहा है कि उसकी पत्नी लगातार उसके पैसे खर्च करती है जिससे समाज में उसके परिवार की बदनामी हो रही है.

राष्ट्रपति से मदद की गुहार

अब मुन्नवर ने राष्ट्रपति तक मदद मांगते हुए पत्र लिखा है. राष्ट्रपति को लिखे पत्र में मुन्नवर ने कहा है कि उसकी पत्नी की तरफ से उसके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पत्र में कहा गया है कि 2 साल पहले उन दोनों की शादी हुई थी जो अब मान्य नहीं है.

जवान ने आगे आरोप लगाया कि उसकी पत्नी दबाव बनाकर सर्विस रिकार्ड में उसका नाम दर्ज करवाना चाहती है जिसके लिए वह उसे परेशान करती है. वहीं जवान ने यह भी लिखा है कि उसकी पत्नी ने सेना के आला अधिकारियों से उसकी झूठी शिकायतें की जिसके बाद उसके काम पर भी असर पड़ा है. अब पीड़ित ने इस मामले में राष्ट्रपति से मदद करने की अपील की है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khanhttps://reportlook.com/
journalist | chief of editor and founder at reportlook media network

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here