8.5 C
London
Friday, April 19, 2024

Show की शुरुआत से पहले ट्रेंड हुआ #Boycottbiggboss15, इस हसीना की एंट्री को लेकर भड़के लोग

सोशल मीडिया पर ना सिर्फ लोग रिया चक्रवर्ती बल्कि सलमान खान (Salman Khan) और बिग बॉस के मेकर्स को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

मुंबई। टेलीविजन के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस’ के पंद्रहवें सीजन (Bigg Boss 15) का शनिवार रात 9.30 बजे आगाज होने जा रहा है। शो के ग्रैंड प्रीमियर को लेकर इसके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। तो वहीं, इसकी शुरुआत से पहले ही ट्विटर पर इसके बॉयकॉट (Boycott) की मांग उठ गई है। शो में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की एंट्री को लेकर भड़के फैंस ने #Boycottbiggboss15 ट्रेंड करा दिया है।

‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के हर सीजन में विवादित सेलेब्स को कंटेस्टेंट्स के तौर पर बुलाया जाता है। जिसकी वजह से घर में आए दिन नए लड़ाई-झगड़े और विवाद क्रिएट हो जाते हैं जिसके कारण शो की टीआरपी टॉप पर रहती है। इसी को लेकर ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) की शुरुआत से पहले ही इससे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम जोड़ा जा रहा है। जिसपर ऑडियंस खुश होने के बजाए भड़क उठी है।

सोशल मीडिया पर ना सिर्फ लोग रिया चक्रवर्ती बल्कि सलमान खान (Salman Khan) और बिग बॉस के मेकर्स को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि मेकर्स जानबूझ कर शो में सुशांत की मौत की साजिश रचने वाली रिया चक्रवर्ती को बुला रहे हैं, जिससे की एक्टर के नाम पर टीआरपी बटोरी जा सके। वहीं. कुछ लोगों का ये भी मानना है कि मेकर्स रिया को शो में बुलाकर उन्हें बेगुनाह का टैग देना चाहते हैं। लोगों के गुस्से से जाहिर होता है कि वो रिया को शो में बिल्कुल नहीं देखना चाहते हैं।

बता दें कि, बीते साल जून के महीने में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने कथित तौर पर सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया। जिसके बाद से ही उनके फैंस रिया चक्रवर्ती को उनका हत्यारा मानते हैं। इसके साथ ही सामने आए ड्रग एंगल (Drug Case) में भी रिया जेल की सजा काट चुकी हैं। तबसे एक्ट्रेस को लेकर अक्सर कोई ना कोई विवाद होता ही रहता है।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here