बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज में आज ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्हे सलमान खान ने फिल्मो में लॉन्च किया था. इस लिस्ट में एक नाम एक्ट्रेस ज़रीन खान भी आता हैं. उन्होंने साल 2010 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म वीर से इंडस्ट्रीज में कदम रखा था. जिस फिल्म को आज करीब 9 साल का समय बीत चूका हैं.
फिल्म के इतने साल बाद ज़रीन खान ने सलमान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. दरशल हाल ही में मिडिया से बात करते हुए एक एंकर ने उनसे पूछा था की, उस दौरान फैली एक अफवाह के बारे में पूछा गया था. जिसके जवाब में ज़रीन ने बताया था की, अब यही अफवाह अब मैं फैलाना चाहती हूं की मुझसे सलमान खान शादी करना चाहते हैं.

इसका कारन बताते हुए उन्होंने बताया था की, उस फिल्म के बाद सलमान खान के कई चाहने वाले उन्हें भाभी बुलाने लगे थे.
जिस बात पर आज भी उन्हें खूब हंसी आती हैं. पर यह एक मजाक ही था. उन्होंने आगे बताया की, फिल्म हेट स्टोरी 3 के बाद लोगों ने मुझे भाभी कहना बंद कर दिया था.
आज तो ज़रीन खान फ़िल्मी दुनिया से काफी दूर रहती हैं. पर उन्होंने अपनी करियर के दौरान अपनी हॉटनेस और खूबसूरती से लाखों करोड़ों दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था. काम की बात करे तो ज़रीन खान इन दिनों निर्देशक हरीश व्यास की फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले की शूटिंग में व्यस्त हैं.