8.8 C
London
Wednesday, April 17, 2024

कानपुर पिटाई मामले में तीन गिरफ्तार, पुलिस कार्रवाई के विरोध में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

कानपुर . ई-रिक्शा चालक मुस्लिम युवक की पिटाई मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पांच लोगों को नामजद करते हुए दस अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है। गिरफ्तारी के विरोध में हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। देर रात तक महिलाओं ने डीसीपी साउथ ऑफिस का घेराव करके हनुमान चालीसा पढ़ी और पकड़े गए लोगों को छोड़े जाने की मांग पर अड़ गई। अगले दिन तीनों आरोपियों को जमानत मिल गई

दरअसल कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में रामगोपाल चौराहे के पास कुछ लोगों ने एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ तो मामला गरमा गया। वीडियो में कुछ लोग एक ई-रिक्शा चालक को पीटते हुए दिखाई देते हैं। पास में ही रिक्शा चालक की मासूम बेटी अपने पिता को छोड़ देने की गुहार लगाती हुई दिखाई देती है। इसी दौरान पुलिस भी युवक को बचाने का प्रयास करते हुए दिखाई पड़ती है। वीडियों वायरल होने के बाद मामला सांप्रदायिक हो गया। इस तरह मामला गरमाया तो पुलिस ने FIR दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी की कार्रवाई के विरोध में हिंदूवादी संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने डीसीपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया। महिलाएं कार्यालय का घेराव करके बैठ गई और हनुनान चालीसा का पाठ करने लगी। आरोप लगाया कि यह पूरा मामला धर्मांतरण से जुड़ा है। उनके संगठनों के लोगों को फंसाया जा रहा है। आरोप लगाया कि एक परिवार की बेटियों के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर धर्मांतरण का दबाव बनाया गया। पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। बाद में 31 जुलाई को स्थानीय विधायक के कहने पर पुलिस ने पीड़ित परिवार की ओर से मामला दर्ज किया था। यानि मामला दो पक्षों के बीच का है।


प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने रात में बताया कि उन्हे अफसरों ने आश्वासन दिया है पकड़े गए तीनों युवक राहुल, अजय और अमन को छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद देर रात धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया। अगले दिन तीनों को छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि तीनों को जमानत मिल गई। कानपुर पुलिस उपायुक्त असीम अरूण ने इस मामले में मीडिया को बयान दिया है कि कानपुर नगर के थाना बर्रा में असरार अहमद नाम के युवक के साथ मारपीट हुई थी। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here