एक्ट्रेस कियारा आडवाणी बहुत ही खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें अपने फोटो और वीडियो शेयर करते हुए देखा जाता है. अगर आपको भी अपने कैजुअल वियर के लिए कुछ टिप्स चाहिए हैं तो आप कियारा की स्टाइल अपना सकते हैं. कंफर्टेबल होने के साथ उनके यह लुक्स काफी स्टाइलिश भी है.
टैंक टॉप

नियॉन कलर के टैंक टॉप के साथ हाई वेस्टेड टाईअप ट्राउजर पहने कियारा का ये लुक बहुत की शानदार है. कैजुअल डे के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है.
कॉर्डिनेट सेपरेट

व्हाइट कलर के स्कर्ट और क्रॉप टॉप स्टाइल कोर्डिनेटर सेपरेट मे कियारा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
पोल्का डॉट

पोल्का डॉट प्रिंट की ड्रेस वेस्टर्न हो या फिर इंडियन अच्छी ही लगती है. कियारा का यह पोल्का डॉट ड्रेस फैनी पाउच बैग के साथ बहुत खूबसूरत लग रहा है.
प्लोरल प्रिंट ड्रेस

ऑफ शोल्डर फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में फैनी बैग और कैट आई फ्रेम में कियारा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. आप भी ये ट्राय कर सकते हैं.
बॉडी सूट

वन शोल्डर बॉडिसूट को कियारा ने ट्राउजर और एविएटर के साथ कैरी किया है. कहीं घूमने फिरने के प्लान के हिसाब से ये आउटफिट बेस्ट है.