8.7 C
London
Saturday, April 27, 2024

जिम्बाब्वे से हार के बाद वायरल हुआ बाबर आजम का वर्षों पुराना ट्वीट

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के अपने दूसरे मुकाबले में पड़ोसी देश पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है. ग्रीन टीम के पूर्व क्रिकेटर जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ मिली इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं और बाबर आर्मी की जमकर आलोचना कर रहे हैं.

इस बीच सोशल मीडिया पर बाबर आजम का एक वर्षों पुराना एक ट्वीट वायरल होने लगा है, और फैंस इस ट्वीट पर उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. पाकिस्तानी कप्तान ने यह ट्वीट साल 2015 में की थी. इस दौरान उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘आपका स्वागत है जिम्बाब्वे.’ बाबर आजम ने इस दौरान जिम्बाब्वे की स्पेलिंग गलत लिख डाली थी.

जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार के बाद अब फैंस ने ट्वीट के माध्यम से उन्हें अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. एक फैन ने लिखा है, ‘ये जो तुमने जिम्बाब्वे की गलत स्पेलिंग लिखी है उसका बदला लिया है उन्होंने.’

दूसरे फैन ने लिखा है, ‘ऑस्ट्रेलिया हवाई अड्डे से पाकिस्तान का स्वागत है.’

एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘स्वागत है जिम्बारबर.’

एक प्रशंसक ने हालांकि टीम को ढाढ़स बंधाया है. उसने लिखा है, ‘यह भी बीत जाएगा मजबूती के साथ बने रहिए.’

बता दें पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने आठ विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे. वहीं 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी थी. इस प्रकार रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान को एक रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img