12.1 C
London
Friday, April 19, 2024

महिला क्रिकेटर ने निर्वस्त्र होकर की थी विकेटकीपिंग, मच गया था बवाल, देखिए तस्वीरें

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

इंग्लैंड: Sarah Taylor Nude Wicketkeeping T20 World Cup 2021 के चलते इन दिनों क्रिकेट प्रेमियों का खुमार चरम पर है। हालांकि टीम इंडिया के सीरीज से बाहर होने से भारतीय फैन्स को झटका लगा है, लेकिन भी खेल का रोमांच बाकी है। T20 World Cup के बीच एक बार फिर इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर सारा टेलर की तस्वीरें वायरल होने लगी है। दरअसल इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर सारा टेलर ने साल 2019 में न्यूड होकर विकेट कीपिंग करते हुए तस्वीरें पोस्ट की थी, जो अब वायरल होने लगा है।

Sarah Taylor Nude Wicketkeeping सारा टेलर (Sarah Taylor) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर न्यूड फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ‘जो भी शख्स मुझे पहचानता है वो जानता होगा कि इस तरह का फोटोशूट मेरे कम्फर्ट जोन के बाहर की चीज है, लेकिन मैं इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए खुद पर गर्व महसूस करती हूं और मैं ‘विमन्स हेल्थ यूके’ मैगजीन की एहसानमंद रहूंगी कि उन्होंने मुझे इसके लिए इनवाइट किया।’

सारा टेलर (Sarah Taylor) ने आगे कहा था कि ‘दूसरी महिलाओं की तरह मुझे भी अपनी बॉडी के बारे में शिकायत करने की आदत रही है, लेकिन अब मैंने इससे पार पा लिया है। एक तरह से ये महिला सशक्तिकरण है। हर दूसरी लड़की शानदार दिखती है. प्लीज ये याद रखें कि हर लड़की खूबसूरत है। महिलाओं को मानसिक और शारीरिक समस्याओं से बाहर निकलने की जरूरत है।

महिलाओं के मानसिक और शारीरिक सेहित को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए सारा टेलर (Sarah Taylor) के इस कदम की काफी तारीफ हुई थी, लेकिन कई लोगो ने ऐसे फोटोशूट को लेकर उनकी जमकर आलोचना की थी। गौरतलब है कि सारा अपनी जिंदगी में मानसिक परेशानी का सामना कर चुकी हैं, लेकिन वक्त के साथ उन्होंने चिंताओं से बाहर निकलना सीख लिया है।

बता दें कि सारा टेलर (Sarah Taylor) साल 2017 में महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लिश टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 6533 रन बनाए हैं। सारा ने कुल 126 वनडे में 38.26 के औसत से 4056 रन अपने नाम किए। इनमें 7 शतक और 20 अर्धशतक भी शमिल हैं। टेलर का सर्वाधिक निजी स्कोर 147 रन है। सारा ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here