इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) में स्वतंत्रता दिवस के दिन बेहद शर्मनाक घटना सामने आई. यहां सैकड़ों की भीड़ ने एक महिला टिकटॉकर के कपड़े फाड़ दिए, जिसके बाद पुलिस (Police) ने एफआईआर दर्ज की है. लॉरी अड्डा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक भीड़ ने टिकटॉकर के कपड़े फाड़कर हवा में उड़ाया.
स्थानीय मीडिया में मंगलवार को आई रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. एफआईआर के मुताबिक महिला टिकटॉकर अपने छह साथियों के साथ मिनार ए पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी कि जब करीब 300 से 400 लोगों की भीड़ ने उस पर हमला कर दिया.
इसके अलावा करीब 15000 रुपये की नकदी और पहचान पत्र भी छीन लिया. कुछ लोगों ने महिला की मदद करने की कोशिश की लेकिन भीड़ इतनी उग्र थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और देश भर में इस शर्मसार करने वाली घटना पर गुस्सा है.
You must log in to post a comment.