8.5 C
London
Friday, April 19, 2024

स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन की बीवी ने खोला राज, आखिर क्यों नहीं लगी आईपीएल ऑक्शन में बोली

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है। हर तरफ यही सवाल था कि आखिरी मौजूदा समय में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में धमाल मचा रहे शाकिब को क्यों नहीं खरीदा गया?

इसको लेकर उनकी पत्नी ने एक खुलासा अपने फेसबुक पोस्ट में किया है।

शाकिब अल हसन की पत्नी साकिब उमे अल हसन ने आलोचकों को जवाब देने के लहजे में अपने पोस्ट पर लिखा कि, ‘ज्यादा उत्सुक होने से पहले यह जान लीजिए की दो टीमों ने उनसे (शाकिब से) पूरे सीजन मौजूद रहने के लिए पूछा था। लेकिन श्रीलंका सीरीज के कारण वह पूरे सीजन में नहीं खेल सकते थे। इसलिए उन्हें नहीं खरीदा गया जो कि बहुत बड़ा मसला नहीं है।’

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि,’यह अभी अंत नहीं है। अगला साल आएगा। अगर उन्हें चुना जाता तो श्रीलंका सीरीज छोड़नी पड़ती। अगर उन्हें चुना जाता तब भी आप यही कहते क्या? या फिर तब उन्हें आप अब तक गद्दार ठहरा चुके होते? सॉरी, आपकी उत्सुकता पर पानी फेरने के लिए।’

शाकिब अल हसन बीपीएल के मौजूदा सत्र में शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक 9 मैचों में 276 रन और 15 विकेट दर्ज हैं। लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह इस वक्त छठे स्थान पर हैं और विकेट लेने की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। वह फॉर्च्यून बारिशल के कप्तान हैं और उनकी टीम पॉइंट्स टेबल में भी लगातार टॉप पर है।

शाकिब के रिकॉर्ड पर एक नजर

शाकिब अल हसन आईपीएल 2021 में शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे। इसस पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए भी टी20 लीग में अपना जौहर दिखा चुके हैं। उन्होंने आईपीएल डेब्यू 2011 में केकेआर के लिए ही किया था। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 71 मुकाबले खेले हैं।

बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी ने आईपीएल में 19.82 की औसत और 124.49 के स्ट्राइक रेट से 793 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने 7.44 की इकोनॉमी से 63 विकेट झटके हैं। टी20 इंटरनेशनल करियर में भी उनके नाम 94 मैचों में 1894 रन और 117 विकेट दर्ज हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here