10.3 C
London
Friday, March 29, 2024

भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीक़ी की मौत में कोई हाथ होने से तालिबान ने किया इनकार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) की हत्या को लेकर तालिबान (Taliban) ने कहा है कि संगठन का इसमें कोई रोल नहीं है. तालिबान ने कहा है कि इसे नहीं मालूम है कि भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या कैसे हुई है. संगठन ने पुलित्जर (Pulitzer) पुरस्कार विजेता पत्रकार की मौत पर खेद व्यक्त किया है. तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद (Zabiullah Mujahid) ने CNN-News18 से बात करते हुए कहा, ‘हमें नहीं पता कि किसकी फायरिंग के चलते पत्रकार की मौत हुई है. हम नहीं जानते हैं कि उनकी मृत्यु कैसे हुई है.’

तालिबान प्रवक्ता ने कहा, ‘युद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने वाले किसी भी पत्रकार को हमें सूचित करना चाहिए. हम उस व्यक्ति विशेष की उचित देखभाल करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी के निधन पर हमें खेद है. हमें खेद है कि पत्रकार हमें सूचित किए बिना युद्ध क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं.’ रॉयटर्स के लिए फोटो पत्रकार के रूप में काम करने वाले दानिश सिद्दीकी की शुक्रवार को हत्या कर दी गई, जब वह पाकिस्तान के करीब एक बॉर्डर क्रासिंग पर अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच हो रही झड़प को कवर कर रहे थे. मारे गए पत्रकार का शव शुक्रवार शाम करीब 5 बजे (स्थानीय समयानुसार) रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (ICRC) को सौंप दिया गया.

रॉयटर्स ने जयाता हत्या पर दुख

अफगान कमांडर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि अफगान स्पेशल फोर्स स्पिन बोल्डक के मुख्य बाजार को वापस अपने कब्जे में लेने के लिए लड़ रही थी. इसी दौरान तालिबान की क्रॉस फायरिंग में दानिश सिद्दीकी और एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी की मौत हो गई. रॉयटर्स के अध्यक्ष माइकल फ्रीडेनबर्ग और एडिटर-इन-चीफ एलेसेंड्रा गैलोनी ने एक बयान में कहा, हम इस क्षेत्र में अधिकारियों के साथ काम करते हुए तत्काल अधिक जानकारी मांग करते हैं. दानिश एक उत्कृष्ट पत्रकार, एक समर्पित पति और पिता और एक बहुत प्यार करने वाले सहयोगी थे. इस भयानक समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.

भारतीय अधिकारी दानिश के शव को वापस लाने में जुटे

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, घटना की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि तालिबान ने दानिश सिद्दीकी के शव ICRC को सौंप दिया है. भारत को तालिबान द्वारा ICRC को शव सौंपे जाने के बारे में सूचित कर दिया गया है और भारतीय अधिकारी शव की स्वदेश वापसी पर काम कर रहे हैं. वहीं, एएफपी संवाददाता ने बताया कि स्पिन बोल्डक में हुई झड़प के बाद दर्जनों घायल तालिबान लड़ाकों को सीमा के नजदीक पाकिस्तान के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. स्पिन बोल्डक के निवासियों का कहना है कि यहां पर भयंकर गोलीबारी हुई थी.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here