6.8 C
London
Monday, December 4, 2023

‘तालिबान लड़ाकों’ ने वापिस लिए 3 ज़िले अपने कब्जे में, अब पंजशीर घाटी के तरफ़ किया कूच

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

काबुल: तालिबान के लड़ाकों ने उत्तरी अफगानिस्तान में तीन जिलों पर फिर से कब्जा कर लिया है. पिछले हफ्ते स्थानीय मिलिशिया समूहों ने इन पर अपना कब्जा जमाया था. सोमवार को तालिबान के एक प्रवक्ता ने ये जानकारी देते हुए कहा कि बगलान प्रांत के बानो, देह सालेह, पुल ई-हेसर जिलों को स्थानीय मिलिशिया समूहों से अपने कब्जे में ले लिया गया है.

प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद के ट्विटर अकाउंट के अनुसार सोमवार तक तालिबान के लड़ाकों ने जिलों को साफ कर दिया है और पंजशीर घाटी के पास बदख्शां, तखर और अंदराब में खुद को स्थापित कर लिया है. वहीं सोवियत विरोधी मुजाहिदीन कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के प्रति वफादार बलों ने काबुल के उत्तर-पश्चिम में एक पहाड़ी इलाके पंजशीर घाटी में खुद को स्थापित किया है.

अहमद मसूद ने समावेशी सरकार बनाने के लिए बातचीत का किया आह्वान

अहमद मसूद ने अफगानिस्तान के लिए एक समावेशी सरकार बनाने के लिए बातचीत का आह्वान किया है, लेकिन साथ ही तालिबान बलों के घाटी में प्रवेश करने की कोशिश करने पर विरोध करने का वादा किया है. रविवार देर रात तालिबान की अलेमराह सूचना सेवा ने कहा कि सैकड़ों तालिबान लड़ाके पंजशीर की ओर जा रहे थे, लेकिन किसी भी लड़ाई की तत्काल पुष्टि नहीं हुई है.

जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि दक्षिणी अफगानिस्तान से उत्तर की ओर जाने वाले मुख्य राजमार्ग पर सालंग दर्रा खुला है और पंजशीर घाटी में दुश्मन सेना को रोक दिया गया है, लेकिन उनके बयान ने सुझाव दिया कि फिलहाल कोई लड़ाई नहीं है. जबीहुल्लाह ने कहा कि इस्लामिक अमीरात ( Islamic Emirate of Afghanistan) समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान करने की कोशिश कर रहा है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here