काबुल: अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार का नेतृत्व मुल्ला हसन अखुंद करेंगे. यह जानकारी एएफपी न्यूज के हवाले से सामने आ रही है. उन्हें हेड आॅफ स्टेट बनाया गया है.
तालिबान की ओर से प्रेस काॅन्फ्रेंस कर तालिबान सरकार के मंत्रियों की जानकारी दी गयी है. टोलो न्यूज के अनुसार मुल्ला हसन अखुंद हेड ऑफ स्टेट होंगे. फर्स्ट डिप्टी मुल्ला बरादर होंगे, जबकि सेकेंड डिप्टी मौलवी हनीफ होंगे. रक्षा मंत्री तालिबान के संस्थापक और पहले अमीर मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला याकूब होंगे जबकि गृहमंत्री सिराजुद्दीन हक्कानी होंगे.
- Advertisement -
पहले ऐसी सूचना आ रही थी कि मुल्ला बरादर सरकार का नेतृत्व करेंगे, लेकिन फिर हक्कानी गुट और बरादर गुट के बीच सत्ता को लेकर खींचतान की खबर आयी और आज मंत्रियों के नामों की घोषणा हुई.