21.1 C
Delhi
Thursday, March 30, 2023
No menu items!

वैज्ञानिकों ने कर दिखाया कमाल, मछली ने अकेले ही ड्राइव कर ली कार !

- Advertisement -
- Advertisement -

पानी में अपना रास्ता ढूंढ लेने वाली मछलियां (Fish Navigation System) सड़क पर अगर कार चलाने लगें, तो ये वाकई आश्चर्य की बात होगी. हालांकि वैज्ञानिकों ने एक तकनीक का प्रयोग करके गोल्डफिश (Goldfish Drives Car) से कार भी ड्राइव करा ली है. उनके इस प्रयोग के पीछे मकसद जानवरों की समझ और पहचानने की क्षमता को जांचना था.

इस प्रयोग में मछली एक एक्वेरियम में बैठकर जिस भी दिशा में देखती थी या जिस तरफ तैरती थी, कार उसी तरफ चलने लगती थी. ये प्रयोग इज़रायल के बेन गुरियॉन यूनिवर्सिटी ( Ben-Gurion University in Beersheba, Israel) के वैज्ञानिकों ने किया और साबित कर दिया कि मछलियां विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी दिशा और टार्गेट तय कर सकती हैं. हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिश ने ऑपरेटेड व्हीकल (fish operated vehicle) चलाया है.

- Advertisement -

कैसे चलाई मछली ने कार?
दरअसल इज़राइल के वैज्ञानिकों ने इसके लिए एक रोबोटिक कार (Robotic Car) बनाई. इस कार के ऊपर पानी के टैंक में एक गोल्ड फिश को रखा गया. मछली के मुंह की तरफ दिशा को समझने के लिए इसमें एक लाईडार भी इम्प्लांट किया गया, जिसे कंप्यूटर से जोड़ा गया था. लाईडार के ठीक नीचे एक कैमरा लगा था, जो मछली के मुंह की दिशा को समझकर उसके निर्देश कंप्यूटर को देता था. इस तरह जिधर भी मछली मुंह करती थी, रोबोटिक कार उसी दिखा में मुड़ जाती थी. स्टडी के मुताबिक इस तकनीक के प्रयोग से मछली ज़मीन, सूखी धरती जैसी किसी भी जगह पर कार ड्राइव कर सकती है. गुरियॉन यूनिवर्सिटी की इस स्टडी को Behavioural Brain Research Journal में पब्लिश किया गया है.

जीवों के नेविगेशन सिस्टम पर हुई स्टडी
इस स्टडी का मकसद सिर्फ इतना था कि वैज्ञानिक जीवों के नेविगेशन सिस्टम को समझना चाहते हैं. मछली के बाद वे किसी अन्य जीव पर भी इस प्रयोग को करेंगे. वैज्ञानिक अपनी स्टडी के ज़रिये जीवों के नेविगेशन, उनके खान-पान, पर्यावरण और प्रदूषण के साथ-साथ उनके सुरक्षित स्थान तक पहुंचने की भी प्रक्रिया समझ रहे हैं. इस प्रयोग में गोल्डफिश को उसके खाने को नेविगेट करने के लिए छोड़ा गया. वो दिशा बदलते हुए और कनफ्यूज़ होते हुए आखिरकार टारगेट तक पहुंच गई. उसे इस प्रक्रिया में 2 मिनट का वक्त लगा. कमरे के अलावा गोल्डफिश ने सड़क पर भी सही तरह से ड्राइविंग की.

- Advertisement -
Jamil Khan
Jamil Khan
Jamil Khan is a journalist,Sub editor at Reportlook.com, he's also one of the founder member Daily Digital newspaper reportlook
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here