बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान देश के अधिकतर विवादित मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखते हैं। नुपुर शर्मा के बयान के बाद शुरू हुए विवाद पर भी KRK लगातार अपनी राय रख रहे हैं। यूपी में प्रदर्शनकारियों के घर बुलडोजर चलाये जाने पर अब कमाल आर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
KRK ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये किसी आतंकवादी घटना से कम नहीं है।
कमाल आर खान (KRK) ने ट्विटर पर लिखा कि “कोर्ट के आदेश और फैसले के बिना किसी का घर तोड़ना आतंकवाद से कम नहीं है। अगर किसी ने अपराध किया है तो कोर्ट फैसला करे और सजा दे।
अपनी गुंडागर्दी बंद करो।” एक और ट्वीट करते हुए कमाल आर खान ने लिखा कि “भाजपा एक साल के अन्दर नूपुर शर्मा के ऊपर लगा बैन हटा लेगी।” सोशल मीडिया पर लोग इस पर अब अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसी पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसकी तुलना आतंकी घटना से कर डाली।
You must log in to post a comment.