11 C
London
Monday, April 29, 2024

काफी सस्ता मिल रहा है 12GB तक RAM वाला पॉपुलर OnePlus 5G फोन, मिलेगा 64MP कैमरा

अगर आप कोई दमदार रैम वाला फोन तलाश रहे हैं तो वनप्लस नॉर्ड CE 5G एक अच्छा मौका हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फोन पर कंपनी बड़ा ऑफर दे रही है...

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

वनप्लस (OnePlus) फैंस के लिए अच्छी खबर है, ऐसा इसलिए क्योंकि वनप्लस अपने पॉपुलर वनप्लस नॉर्ड CE 5जी (OnePlus Nord CE 5G) को अच्छी डील पर उपलब्ध करा रहा है. दरअसल वनप्लस.इन से मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को ऑफर दिया जा रहा है, जिससे फोन सस्ते में मिल जाएगा. फोन के 8GB+128GB की कीमत 24,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है.

लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक फोन को खरीदने के लिए अगर ग्राहक ICICI क्रेडिट और क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI से पेमेंट करते हैं तो फोन पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं Kotak कार्ड से पेमेंट करने पर भी 1,000 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस.

इस फोन में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9, पिक्सल रेजोल्यूशन 2400×1080 का है. फोन डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 619 जीपीयू दिया गया है. ये फोन OxygenOS 11 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है.

मिलेगा दमदार कैमरा
कैमरे के तौर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर अपर्चर f/1.79 के साथ 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा अपर्चर f/2.25 के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. तीसरा अपर्चर f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है. फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.45 है.

पावर देने के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है. यह Warp Charge 30T Plus तकनीक को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ NavIC, एनएफसी, यूएसबी Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here