बिग बॉस 13 विनर और टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का कल यानी 2 सितम्बर को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. एक्टर की समय से पहले हुई इस मौत से उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के बीच शोक की लहर देखने मिली. ऐसे में एक्टर के निधन की खबर सामने आने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स से सिद्धार्थ कह रहे हैं कि मैं माफी मांगता हूं, साथ ही दावा किया कि मैं तुमसे मिल नहीं पाया. मुझे आपकी सिस्टर के बारे में पता चला. उम्मीद करता हूं वो जल्द ही ठीक हो जाएंगी. इसी दौरान सिद्धार्थ ने कहा कि ‘लंबी है जिंदगी मिलेंगे फिर से!!!!’ आपको बता दें कि शख्स का नाम मिस्टर बग है. जो कि सिद्धार्श शुक्ला का फैन है.
सिद्धार्थ के निधन की खबर सामने आने के बाद, बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स ने एक्टर के जाने पर दुख जताया है, साथ ही उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.