27.1 C
Delhi
Thursday, March 23, 2023
No menu items!

शहजादा फिल्म का नया गाना ‘मेरे सवाल का’ हुआ रिलीज, कृति सेनन के प्यार में बावरे हुए दिखे कार्तिक आर्यन

- Advertisement -
- Advertisement -

कार्तिक आर्यन शहजादा में अपने चॉकलेट बॉय अवतार के साथ वापस आएंगे. यह फिल्म पहले 10 फरवरी, 2023 को बड़े पर्दे पर आने वाली थी. हालांकि, इसे एक हफ्ते बाद रिलीज किया जाएगा, जो अब 17 फरवरी, 2023 को है.

अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना ‘मेरे सवाल का’ रिलीज कर दिया है. इसमें कार्तिक आर्यन कृति सेनन संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. उनकी केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन काफी अच्छी लग रही है. मेरे सवाल गाने को शाश्वत सिंह और शाल्मली खोलगड़े ने गाया है. इसे प्रीतम ने कंपोज किया है और इसके बोल श्लोक लाल ने लिखे हैं. बता दें कि शहजादा अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर तेलुगु ड्रैमेडी अला वैकुंठपुरमुलू की हिंदी रीमेक है, जिसमें पूजा हेगड़े और तब्बू ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हिंदी में, लीड के अलावा, फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, सनी हिंदुजा और अली असगर भी हैं. इसे वरुण धवन के भाई और डायरेक्टर रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -spot_img