इस दुनिया में कब, क्या देखने और सुनने को मिल जाए ये कोई नहीं जानता? कई बार तो ऐसी घटना घटती है, जिसके बारे में सुनकर काफी हैरानी होती है. एक ऐसा ही चौंकाने वाला सामने आया है कैलिफोर्निया के संताआना से, जहां एक महिला दो बिल्डिंग के बीच 8 इंच की जगह में फंस गई थी. महिला का जब रेस्क्यू किया गया तो उसकी हालत देखकर लोग चौंक गए और अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. तो आइए, जानते हैं इसके बारे में…
रिपोर्ट के अनुसार, एक महिला हार्बर बुलेवार्ड पर स्थित एक ऑटो शॉप और कार स्टीरियो स्टोर की दीवारों के बीच फंस गई थी. मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे आसपास के इलाके में काम करने वाले लोगों ने उसकी आवाज सुनी. लोगों को उसके स्थान का पता नहीं लगा पा रहा था. लिहाजा, मदद के लिए पुलिस को बुलाया गया. पुलिस अधिकारियों ने जब महिला की हालत देखी तो दमकल कर्मियों को मौके पर बुलाया. एक दुकान के मालिक ने बताया कि हमने अपनी दुकान के पीछे एक महिला को चिल्लाते हुए सुना. हमने पुलिस को बुलाया और पुलिस अंदर आई और छत पर चढ़ गई. पुलिस ने देखा कि दो दीवारों के बीच महिला बिना कपड़ों की थी. वह दर्द से कराह रही थी.
बेहद चौंकाने वाली सच्चाई
सूचना के बाद दमकलकर्मी की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन, महिला तक नहीं पहुंच सके. लिहाज, बचाव दल ने एक सतर्क और तकनीकी अभियान शुरू किया. जिसमें उन्होंने एक ड्रिल का उपयोग करके दीवार में छेद करने का प्रयास किया. बचाव दल ने पूरी ड्रिलिंग प्रक्रिया के दौरान महिला की निगरानी की और उससे बात की. तकरीबन शाम करीब साढ़े चार बजे महिला को बाहर निकालने में सफल बचावदल कामयाब रहे. फिलहाल, महिला के बारे में जानकारी सामने नहीं पाई है कि उसकी वास्तविक स्थिति क्या है? हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है. बचावकर्मियों ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह यहां कैसे फंस गई और बिना कपड़ों की क्यों थी? यह मामला सबके लिए रहस्य बना हुआ है.
You must log in to post a comment.