7.2 C
London
Saturday, April 27, 2024

रेल हादसे में घायल के घर तक पहुंचने में डाकिया हुआ फैल तो मस्जिद ने निभाई अहम भूमिका

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

नई दिल्ली. गुवाहाटी- बीकानेर रेल हादसे (Guwahati-Bikaner Rail Accident) में घायल के घर सूचना पहुंचाने के लिए रेल मंत्री ने पहले उसके गांव डाकिये को भेजा. जब परिजनों का पता नहीं चला तो मस्जिद से अनाउंस कराया गया. तब जाकर परिजनों से संपर्क हो पाया और परिजन घायल के पास पहुंचने के लिए गांव से निकले चुके हैं. हालां‍कि मोबाइल के दौर में डाकिया और मस्जिद की बात बड़ी अजीब लग रही है, लेकिन ट्रेन हादसे में ऐसा ही हुआ है. मामले में स्‍वयं रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने हस्‍तक्षेप किया, जिसके बाद सूचना पहुंची.

गुवाहाटी ट्रेन हादसे के बाद शुक्रवार सुबह घटना स्‍थल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) पहुंचे. घटना स्‍थल का निरीक्षण करने के बाद वे घायलों को देखने अस्‍पताल पहुंचे. 36 घायलों का इलाज विभिन्‍न अस्‍पतालों में चल रहा है, जिसमें 23 घायलों का इलाज जलपाईगुड़ी के सरकारी अस्‍पताल में चल रहा है, जब‍कि छह का नार्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में और 7 का मैनागुड़ी के अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. जब वे घायलों का हाल चाल पूछ रहे थे, तभी एक घायल ने कहा कि वे जयपुर से गुवाहाटी जा रहा था.  हादसे में उसका मोबाइल खो गया है और उसे अपने घर का मोबाइल नंबर भी याद नहीं है. परिजन चिंतित होंगे, इसलिए उसके परिजनों को सूचना पहुंचा दी जाए. उसने अपने गांव और जिले का नाम बताया.

चूंकि अश्विनी वैष्‍णव रेल मंत्री के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री भी हैं. इसलिए तत्‍काल अधिकारियों को निर्देश दिया कि डाक विभाग की मदद से उसके घर तक सूचना पहुंचाई जाए. डाक विभाग तत्‍काल हरकत में आया और संबंधित पोस्‍ट आफिस से उसके घर एक डाकिये को भेजा गया. डाकिया भी उसके मुहल्‍ले गया, लेकिन परिजनों को ढूंढ़ नहीं पाया. वापस आकर जानकारी अधिकारियों को दी. उस समय जुमे की नमाज का समय हो रहा था, अधिकारियों ने उस मुहल्‍ले की मस्जिद से अनाउंस कराया. सूचना घायल के पड़ोसियों ने सुनी और परिजनों को बताया. इसके बाद परिजनों के पास डाक विभाग के अधिकारी पहुंचे और परिजनों को घटना की सूचना दी. अधिकारियों के अनुसार परिजन घायल के पास अस्‍पताल पहुंच रहे हैं.

मृतकों और घायलों को मुआवजा दिया
ट्रेन हादसे में मृतकों और घायलों को रेलवे ने मुआवजा दिया है. मंत्रालय के एडीजी पीआईबी राजीव जैन ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल 10 को 1-1 लाख रुपये और घायलों को 25-25 हजार रुपये रेलवे मंत्रालय दे रहा है. रेलवे जल्‍द से जल्‍द पीड़ितों को मुआवजा देने की व्‍यवस्‍था कर रहा है.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here