प्रदेश की राजधानी लखनऊ के KGMU हॉस्पिटल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।
मुख्यमंत्री के नाक के नीचे व्हीलचेयर पर ही मरीज अपना दम तोड़ दे रहे हैं।

- Advertisement -
एक गरीब महिला को 2 दिन से आश्वासन दिया जा रहा था सुबह आप के मरीज को देख लिया जाएगा, कल सुबह आपके मरीज को देख लिया जाएगा, लेकिन किसी डॉक्टर ने नहीं देखा। गरीब महिला बिलखती रही 2 दिन बीत जाने के बाद भी हॉस्पिटल प्रशासन मरीज को नहीं देखने आया।
2 दिन बाद आखिरकार मरीज ने व्हीलचेयर पर ही दम तोड़ दिया।