7.2 C
London
Saturday, April 27, 2024

लूडो खेलते खेलते महिला की हो गई पाकिस्तान के अली से दोस्ती, पति-बच्चे को छोड़कर राजस्थान से पहुंची अमृतसर

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

अमृतसर. अक्सर लोगों को मोबाइल पर गेम खेलने का चस्का इस कदर चढ़ जाता है और वह इसके लिए कुछ भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला अमृतसर में सामने आया है जहां एक महिला ऑनलाइन लूडो के जरिए मिले एक शख्स के लिए सरहद पार करने को तैयार हो गई. अमृतसर के जलियांवाला बाग के पास बुधवार को एक महिला अटारी जाने के लिए गाड़ी के बारे में पूछ रही थी. इस महिला पर वहीं खड़े सुरक्षा अधिकारी नरिंदर सिंह को शक हुआ तो उसने महिला से पूछताछ करनी शुरू कर दी. तब पता चला कि महिला अपने दोस्त से मिलने के लिए पाकिस्तान जाना चाहती है.

अमृतसर से पाकिस्तान जाने की कोशिश में लगी शिवानी नाम की यह महिला राजस्थान के धौलपुर की रहने वाली है. पूछताछ में शिवानी ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि उसकी दोस्ती पाकिस्तान के अली से हुई है. जिससे उसकी दोस्ती छह महीने पहले मोबाइल फोन पर लूडो खेलते-खेलते हुई थी. अली ने उसे मिलने के लिए बुलाया है और उससे कहा कि वह राजस्थान से अमृतसर पहुंच जाए.

पति और बच्चे को छोड़कर जा रही थी पाकिस्तान
अली ने उससे कहा कि अमृतसर के जलियांवाला बाग से वह किसी सवारी से अटारी पहुंच जाए. महिला ने कहा कि उसके दोस्त ने यह भी कहा कि वह अटारी से उसे ले जाने के लिए अपने एक दोस्त को भेजेगा जो उसे ले आएगा.

पाकिस्तान के इस दोस्त के लिए शिवानी अपने पति और बच्चे को छोड़कर निकली थी. पूछताछ में यह पता चला कि वे दोनों एक दूसरे से ऑनलाइन चैटिंग करने लगे. उसने अली से वॉट्सऐप पर भी कई बार बात भी की. शिवानी ने बताया कि उसे बस इतना पता है कि अली पाकिस्तान में रहता है. इससे ज्यादा उसे अली की कोई जानकारी नहीं.

एसीपी ईस्ट मनजीत सिंह ने बताया कि शिवानी के परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. वे राजस्थान से अमृतसर के लिए निकल चुके हैं. उनके देर रात अमृतसर पहुंचने की संभावना है. परिजनों के यहां पहुंचने पर शिवानी को उनके हवाले कर दिया जाएगा.

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here