3.6 C
London
Thursday, April 25, 2024

फ्री फायर गेम खेल रहे बच्चे ने लगाई छलांग, नुकीला राड पेट के पार

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Advertisement -spot_imgspot_img

कोरबा के राजीव नगर में बुधवार शाम पांच बजे स्कूल की बाउंड्रीवाल में बैठकर फ्री फायर गेम खेल रहा एक बच्चा अचानक हुई बारिश से बचने के लिए लोहे के गेट से छलांग लगाने की कोशिश की। इससे वह मुख्य द्वार में लगे लोहे के नुकीले राड पर गिर गया। राड पेट के आरपार होने से उसकी मौत हो गई।

दर्री थाना क्षेत्र के राजीवनगर में बुधवार की शाम को करीब पांच बजे यहां निवासरत राधिका वैष्णव का 14 साल का पुत्र व कक्षा नौंवी का छात्र राहुल वैष्णव अपने तीन दोस्तों के साथ शासकीय विद्यालय परिसर की बाउंड्रीवाल में चढ़कर मोबाइल में वीडियो खेल रहा था। उसके मित्रों के अनुसार अचानक तेज गरज के साथ बारिश होने लगी।

इससे बचने के लिए राहुल छह फीट ऊंचे लोहे के गेट से छलांग लगाने की कोशिश की। इससे वह गेट में लगे नुकीले राड पर गिर पड़ा। राड पेट से आरपार हो गया। दोस्त उसे किसी तरह गेट से बाहर निकाल कर घर तक लाए। राहुल की अवस्था देख मां राधिका बेहोश हो गईं। बच्चे को आनन-फानन में विद्युत कंपनी के एचटीपीपी स्थित विभागीय अस्पताल भी ले गए, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं। राहुल के पिता बद्री प्रसाद का पहले ही देहांत हो चुका है।

इसलिए घटना को जोड़ा जा रहा वीडियो गेम से 

फ्री फायर के नाम से प्रचलित यह एक्शन एडवेंचर बैटल रोयल गेम है। इस गेम के पांच सौ मिलियन उपयोगकर्ता हैं। खेल में 50 से अधिक खिलाड़ी होते हैं जो दूसरे खिलाड़ियों को मारने के लिए हथियार व उपकरणों की तलाश में एक द्वीप में पैराशूट से गिरते हैं। अन्य खिलाड़ियों को मारकर जीतना होता है। जो जीतता है उसे बुयाह दिया जाता है। इस गेम की लत वाले बच्चों को एक्शन करने का मन करता है। इस घटना को इन चीजों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

गेट पर नुकीले राड लगाने पर उठे सवाल

दर्री टीआइ राजेश जांगड़े का कहना है कि मोबाइल पर वीडियो गेम खेलते हुए बालक राहुल उछल कूद कर रहा था। दीवार व गेट फांदने की कोशिश में नुकीला राड पेट में जा घुसा। मोबाइल गेम खेलने के दौरान यह हादसा हुआ, इसलिए इस दिशा में भी जांच की जा रही है। स्कूल में जहां बच्चे पढ़ते हों वहां इस तरह खतरनाक ढंग से गेट पर नुकीले राड लगाए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img
Jamil Khan
Jamil Khan
जमील ख़ान एक स्वतंत्र पत्रकार है जो ज़्यादातर मुस्लिम मुद्दों पर अपने लेख प्रकाशित करते है. मुख्य धारा की मीडिया में चलाये जा रहे मुस्लिम विरोधी मानसिकता को जवाब देने के लिए उन्होंने 2017 में रिपोर्टलूक न्यूज़ कंपनी की स्थापना कि थी। नीचे दिये गये सोशल मीडिया आइकॉन पर क्लिक कर आप उन्हें फॉलो कर सकते है और संपर्क साध सकते है

Latest news

- Advertisement -spot_img

Related news

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here